संवाददाता – गोहर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी संसदीय क्षेत्र सहित तीन अन्य विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उप चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका निभाने के बाद शुक्रवार सायं अपने गांव तांदी पहुंच गए हैं। वह शनिवार प्रात: अपनी पत्नी व दो बेटियों संग अपने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें भाजपा आलाकमान ने हिमाचल में होने वाले इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को स्टार प्रचारक के रूप में चुनावी रण में उतारा है। उन्होंने अपने इस चुनावी अभियान में मंडी संसदीय क्षेत्र सहित तीन अन्य विधानसभा क्षेत्रों मे करीब सौ जनसभाओं को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने हिमाचल की भाजपा सरकार के लगभग चार सालों के सफल कार्यकाल तथा सरकार द्वारा आरंभ की गई कई कल्याणकारी योजनाओं को मतदाताओं के समक्ष भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब देखना यह है कि मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 17 तथा तीन अन्य विधानसभा क्षेत्रों समेत कुल 20 जगहों विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे इन उपचुनावों में मतदाता क्या अंतिम निर्णय के लेते हैं, इसका खुलासा दो नवंबर को मतगणना के दिन ही हो पाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित विपक्षी दलों के नेता इस उपचुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते सेमीफाइनल करार दे चुके है। अब देखना यह है कि प्रदेश के इन 20 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का रुझान किस राजनीतिक दल की ओर होगा।