Monday, November 25, 2024

राज्य

वीकेंड पर शिमला के होटल पैक

पहाड़ों की रानी में फिर बढऩे लगी पर्यटकों की भीड़; शहर में कई जगह लगा जाम, पार्किंग भी रही फुल,कारोबारियों के चेहरों पर रौनक

-शिमला
राजधानी शिमला एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गया है। त्योहारी सीजन खत्म होते ही शहर में फिर पर्यटकों की आमद भी काफी बढ़ गई है। जिससे कारोबारियों के चेहर खिल उठे है। वीकेंड की बात करें तो इस बार शहर के ज्यादा तर होटल पैक रहे, जिससे कोरोबारियों को उम्मीद है की आने वाले दिनों में भी पर्यटकों को रश ऐसे ही देखने को मिलेगा। वीकेंड पर रिज, मालरोड, जाखू, कुफरी, नालदेहरा से लेकर अन्य स्थानों पर पर्यटकोंं की काफी संख्या रही। शहर के सर्कुलर रोड पर लक्कड़ बाजार से लेकर लिफ्ट तक थोड़ी-थोड़ी देर के लिए भी जाम लगता रहा। शहर में घूमने के लिए आए सैलानी पार्किग ढूंढने के लिए भी परेशान हुए। ऐसे में कई स्थानों पर पर्यटकों को सड़क किनारे वाहन पार्क करने पड़े। कार्ट रोड की पार्किग इस बार फुल रही, जबकि लिफ्ट के समीप भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं सैलानियों की बढ़ती संख्या का असर शहर में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों में भी इन दिनों देखने को मिल रहा है। अधिकतर ट्रेनें पैक होकर शिमला पहुंच रही हैं। सैलानी आवाजाही के लिए निजी वाहन या फिर ट्रेन का सफर पसंद करते हैं।

कालका-शिमला टै्रक पर ट्रेन का सफर काफी रोमांच से भरा हुआ है। वहीं शिमला में पर्यटक जाखू रोपवे से आवाजाही करना भी काफी पसंद करते हैं। पर्यटक काफी संख्या में जाखू मंदिर, तारादेवी और संकटमोचन सहित कालीबाड़ी मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचे। बीते दो महीने से जहां पर्यटकों की आमद में इजाफा हुआ था, तो वहीं करवाचौथ और दिवाली पर काफी कम पर्यटक शिमला पहुंचे थे। लेकिन अब त्योहारी सीजन खत्म होते ही एक बार फिर शहर में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने बताया कि शिमला में त्योहारी सीजन खत्म होते ही पर्यटकों की आमद में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। आने वाले समय में पर्यटकों की आमद में और अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि कामकाज अब पटरी पर लौट रहा है। सैलानियों की आमद में भारी इजाफे के बाद पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि अब शिमला में ठंड भी बढऩे लगी है, ऐसे में बाहरी राज्यों से ज्यादा पर्यटक शिमला पहुंच रहे है। वहीं आगे बर्फबारी के चलते भी इस बार काफी संख्या में पर्यटकों के शिमला पहुंचने की उम्मीद है।