Monday, November 25, 2024

राज्य

हिमाचल:कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज को कमेटियां बनीं

 

हिमाचल-मंडी
जिला मंडी में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगाने का शत प्रतिशत लक्ष्य 30 नवंबर तक हासिल करने के लिए उपमंडल स्तर पर कमेटियां गठित की गई हैं। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिला में हर उपमंडल में एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि ये कमेटियां जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर 30 नवंबर तक कोरोना वैक्सीन का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए काम करेंगी।

वे सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित कोविड टीकाकरण को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एसडीएम की अध्यक्षता में हर उपमंडल में गठित कमेटी में ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी, नगर परिषद व नगर पंचायतों में कार्यकारी अधिकारी या सचिव नगर परिषद व नगर पंचायत तथा नगर निगम मंडी में सहायक अभियंता सदस्य जबकि संबंधित क्षेत्र के खंड चिकित्सा अधिकारी सदस्य सचिव बनाए गए हैं। कमेटी अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक वैक्सीनेशन केंद्र में मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने का पानी, बैठने की उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेगी।

कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय

अरिंदम चौधरी ने कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि जब तक कोरेाना पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, बचाव के लिए पहले की ही तरह सावधान रहें। किसी तरह की लापरवाही न बरतें। कोविड अनुरूप व्यवहार जारी रखें। मास्क का प्रयोग व आवश्यक दूरी के नियमों का पालन करते हुए हाथों को बार-बार साफ करते रहें।

स्वेच्छा से लगवाएं दूसरी डोज

वहीं, डीसी अरिंदम चौधरी ने सभी संबंधित विभागों को मंडी जिला में 30 नवंबर तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिशन मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उपायुक्त ने मंडी जिला के सभी पात्र लाभार्थियों से स्वयं आगे आकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का आग्रह किया है। जिससे शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को तय समय में हासिल किया जा सके।