सीएम ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष वर्चुअल बैठक में उठाया मामला
शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आगामी बजट में मंडी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 3000 करोड़ रुपए के प्रावधान की भी बात कही। उन्होंने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन की लागत केंद्र और राज्य सरकारें 75-25 के अनुपात में वहन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित रेलवे लाइन का पूरा खर्च केंद्र वहन करे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य को अपनी 55 लाख से अधिक योग्य आबादी का टीकाकरण करने के लिए लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड पूर्व के दौर में राज्य की अर्थव्यवस्था में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो कोविड-19 के दौरान घटकर माइनस 6.2 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, अब यह वृद्धि 5.5 फीसदी हो गई है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 2095 करोड़ रुपए की एशियन विकास बैंक (एडीबी) पर्यटन अवसंरचना विकास परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। हिमाचल प्रदेश अब तक लगभग 10948 मेगावाट बिजली क्षमता का दोहन करने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 5497 मेगावाट की परियोजनाएं क्रियान्वयन के लिए निजी क्षेत्र को आबंटित की गई हैं। इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महामारी के दौरान आर्थिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के बाद अर्थव्यवस्था में फिर से तेजी आई है और इसमें सुधार के संकेत अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान, प्रबोध सक्सेना, जेसी शर्मा, विकास लाबरू, अमिताभ अवस्थी,डा. बासु सूद और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
सीएम आज लांच करेंगे जायका-दो
धर्मशाला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को धर्मशाला के होटल द ट्रांस में कृषि विभाग के फसल विविधिकरण जायका-दो प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर भी उपस्थित रहेंगे। कृषि क्षेत्र की महत्वकांक्षी योजना पर 1010 करोड़ जापान इंटरनेशनल फाइनांसियंल कारपोरेशन यानी जाइका फंडिंग कर रहा है। इसमें 202 करोड़ रुपए राज्य सरकार का हिस्सा होगा। 2011 में प्रदेश के सिर्फ पांच जिलों में इस योजना को लागू किया गया था, लेकिन इस बार सभी 12 जिलों के लोगों को जायका-दो का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कांगड़ा प्रवास के दौरान यहंा अधिकारियों से भी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करेंगे, और जनता की समस्याओं को सुनने के उपरांत शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।