*पुलिसकर्मियों को दर्द से राहत के दिये टिप्स*
*पुलिस लाइन में हुआ जागरूकता कार्यशाला व निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन*
*फिजियो डॉ. तारिक ने सर्दी में सावधानी बरतने की दी सलाह*
मुजफ्फरनगर–पुलिस लाइन के ट्रैफिक सभागार में पुलिस विभाग मे तैनात कर्मचारियों को दर्द से राहत की मुहिम चलाई गई। जिसके तहत मैक्स रिलीफ स्पाइन रिहैबिलिटेशन एंड फिजियोथेरेपी सेन्टर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. तारिक़ व डॉ. सारा ने दर्जनों पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों का निशुल्क उपचार किया। कई मरीज ऐसे थे जिन्हें लंबे समय तक फिजियोथेरेपी की जरूरत थी, उन्हें निशुल्क उपचार के लिए क्लीनिक का समय प्रदान किया गया। इससे पूर्व पुलिस लाइन के प्रतिसार अधीक्षक मौ. नदीम ने कैम्प का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के कर्मचारियों को दर्द सहन करना होता है, मगर अब फिजियोथेरेपी ने इस दर्द को आसान कर दिया है। कैम्प से पूर्व पैन मैनेजमेंट पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.तारिक़ ने पहले पैन मैनेजमेंट पर लेक्चर दिया। जिसमे उन्होंने विभिन्न दर्द की बीमारियों के बारे में बताया और पुलिस कर्मियों को जागरूक किया। उसके बाद डॉ. सारा ने कहा कि सर्दी में दर्द की बीमारी बढ़ती है ऐसे में महिलाओ को खास तौर से ध्यान रखना चाहिए, प्रशिक्षित चिकित्सक से ही इलाज कराए। इस कैम्प में फिजियो डॉ. तारिक़ ने पुलिस कर्मियों को सदा मुफ्त परामर्श देने का वादा किया और प्रति माह 5 पुलिस कर्मियों को निशुल्क थेरेपी देने की घोषणा भी की। इसके अलावा सर्जिकल के सामान में अधिकतम छूट दिलाने का वादा किया। इस अवसर पर मौ. यूसुफ, एकता शर्मा, निकिता शर्मा, मुरसलीन, अनस, सलीम आदि मौजूद रहे।