प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि-पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत स्वीकृत ऋण के सापेक्ष वितरण हेतु अवशेष ऋण अवमुक्त किये जाने हेतु दो दिवसीय विशेष ‘‘मेगा कैम्प’’ का 28 से 29 दिसम्बर को होगा आयोजन*
*प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि-पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत स्वीकृत ऋण के सापेक्ष वितरण हेतु अवशेष ऋण अवमुक्त किये जाने हेतु दो दिवसीय विशेष ‘‘मेगा कैम्प’’ का 28 से 29 दिसम्बर को होगा आयोजन*
—————————–
मुजफ्फरनगर- 15.12.2021….परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि-पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत स्वीकृत ऋण के सापेक्ष वितरण हेतु अवशेष ऋण अवमुक्त किये जाने हेतु माह दिसम्बर 2021 में दो दिवसीय विशेष ‘‘मेगा कैम्प’’ दिनांक 28 से 29 दिसम्बर 2021 को आयोजन कर अवशेष लक्ष्यों को माह दिसम्बर 2021 में ही पूर्ण किये जाने हेतु कैम्प के आयोजन हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा समस्त बैंकर्स एवं अधिशासी अधिकारियांे एवं डूडा स्टॉफ के साथ बैठक की गई। जिसमें समस्त बैकर्स को स्वीकृत ऋण धारकों को शीघ्र ऋण वितरण करने हेतु तथा शासन द्वारा दिये गये लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही इसके अतिरिक्त समस्त अधिशासी अधिकारियों को उक्त कैम्प में लाभार्थियों को बैंक से सम्पर्क कर योजना का लाभ दिलवाते हुए नये आवेदन तथा 10हजार का ऋण पूर्ण होने वाले लाभार्थियों को 20हजार ऋण हेतु आवेदन कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक, परियोजना अधिकारी, डूडा समस्त स्टॉफ के साथ एवं समस्त बैंकर्स व अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।