*बूथ स्तर पर चुनाव तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता- अब्बास अली*
*प्रत्येक सक्रिय कार्यकर्ता घरों वाहनों पर पार्टी झंडा लगाए- प्रमोद त्यागी*
मुजफ्फरनगर- पूर्व मंत्री व सपा के जनपद चुनाव प्रभारी अब्बास अली ने सपा कार्यालय पर विधानसभा के आवेदन प्रत्याशियो, विधानसभा अध्यक्षों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं की सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित महत्वपूर्ण मीटिंग में कहा कि सभी सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता बूथ स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुट जाएं तथा पात्र व्यक्ति की वोट बनने से न छूटे तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति की वोट बने इसकी कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने प्रशासन के द्वारा वोट काटने बनाने में किसी भी पक्षपात व भेदभाव की शिकायत को गंभीरता से लेने तथा उसका कड़ा विरोध करने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने को कहा।
उन्होंने प्रत्येक विधानसभा पर प्रत्याशी के लिए आवेदन करने वाले नेताओ, विधानसभा के अध्यक्षों व विधानसभा प्रभारियो, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों से वोट बनाने के अभियान, बूथ कमेटी की समीक्षा करते हुए वोट बनाने के लिए तहसीलो में चल रहे प्रशासनिक कार्यो पर कड़ी निगरानी के भी निर्देश दिए।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सभी पदाधिकारियो सक्रीय कार्यकर्ताओ से सपा हाईकमान के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर से शुरू हुए अपने घरों व वाहनों पर समाजवादी पार्टी का झंडा अनिवार्य रूप से लगाने के अभियान को सफल बनाने, तथा चुनावी तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव तक सपा कार्यकर्ता प्रत्येक मतदान केंद्र क्षेत्र में प्रत्येक समस्या व घटना पर बारीक नजर रखने के साथ भाजपा द्वारा सत्ता के दुरुपयोग व मतदाताओं को लालच देने उनको धमकाने की घटना से तत्काल वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराने की अपील की।
मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व मंत्री उमा किरण, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व मंत्री महेश बंसल, पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाक़त अली, पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा, पूर्व प्रत्याशी शिवान सैनी, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, अंसार आढती, बोबी त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी व पुरकाजी विधानसभा प्रभारी साजिद हसन, असद पाशा, विनय पाल, रामनिवास पाल, सत्यदेव शर्मा, सतबीर त्यागी, अकरम खान, सतीश गुर्जर, फ़िरोज अंसारी, सन्दीप धनगर, राशिद मलिक, राहुल वर्मा, डॉ नूर हसन सलमानी, रोहन त्यागी, सुमित खेड़ा, रागिब कुरैशी, सूर्य प्रताप राणा, आमिर कासिम एडवोकेट, हरेंद्र पाल, सलमान त्यागी, ब्रिजेश कुमार, नियाज़ हैदर, प्रदीप गुप्ता, विनोद शर्मा, टीटू पाल रमन, हाजी दिलशाद अंसारी, डॉ काजी खुर्रम, नवेद रँगरेज, सागर कश्यप, महताब सैफ़ी, आतिफ़ अंसारी सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।