Monday, November 25, 2024

राज्य

मेरठ के सोतीगंज कबाड़ियों की आयकर जांच शुरू

पुलिस ने पांचवे दिन भी नही खुलने दिया बाजार

 

मेरठ के सोतीगंज कबाड़ी बाजार की चिन्हित दुकानों को पुलिस ने पांचवे दिन भी नही खुलने दिया। वाहन चोर कबाड़ियों के खातों की जांच शपथ पत्र के आधार पर आयकर विभाग ने शुरू कर दी है।

एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने पिछले पांच दिनों से मेरठ के सोतीगंज कबाड़ी बाजार को खुलने नही दिया है। चोरी के वाहनों के धंधों में लिप्त यहां के कबाड़ियों से उनकी सम्पत्तियों के बारे में शपथ पत्र भरवा कर लिए जा रहे हैं, जिनकी जांच आयकर विभाग ने शुरू कर दी है। यहां के बड़े कबाड़ी माफिया पर गैंगस्टर में निरुद्ध किये गए है और उनकी सम्पत्तियो को कुर्क भी किया गया है। पुलिस ने इसके बाद छोटे कबाड़ियों पर शिकंजा कसना शुरू किया है और बाजार को ही बन्द करवा दिया है।

एसएसपी चौधरी ने कहा कि कबाड़ियों के चोरों ने एनसीआर में वाहन चोरी की वारदातों को पिछले कई बरसों से अंजाम दिया हुआ है, जिसपर व्यापक जांच की जा रही है। हमें ये चोर बाजार यहां खत्म करना है इसी लिए कानूनी रूप से सख्ती की जा रही है। हम विश्वास दिलाते हैं कोई बेकसूर पकड़ा नहीं जाएगा और कसूरवार को हम कहीं का नहीं छोड़ेंगे। पुलिस ने सोतीगंज को हर तरफ से घेर कर अपना पहरा लगाया हुआ है। पुलिस बाजार में गश्त भी लगा रही है और कबाड़ियों की दुकानें खुलने नहीं दे रही है।

Comments