Monday, November 25, 2024

अंतरराष्ट्रीय

डेल्टा से 70 गुना तेजी से फैलता है कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट, स्टडी में खुलासा

हांगकांग यूनिवर्सिटी की स्टडी में हुआ खुलासा

दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। हांगकांग यूनिवर्सिटी की एक नई स्टडी में पता चला है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा और मूल कोविड-19 स्ट्रेन की तुलना में करीब 70 गुना तेजी से फैलता है, लेकिन राहत की बात है कि इस वेरिएंट से लोग बहुत कम गंभीर बीमार पड़ रहे हैं। यह स्टडी दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टर्स से मिले डेटा के आधार पर की गई है। 

स्टडी में पाया गया कि संक्रमण के 24 घंटे बाद ओमिक्रोन श्वसन तंत्र में बहुत तेज गति से फैलता है। अपने मूल रूप की तुलना में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन फेफड़ों के ऊतकों में 10 गुना कम प्रभावित करता है। ओमिकोन एक से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है, लेकिन फेफड़ों के ऊतकों को उतना नुकसान नहीं पहुंचाता है, जितना कि इसके पहले के वेरिएंट ने किया था। स्टडी में यह भी कहा गया है कि कई लोगों को चपेट में लेने के बाद यह वायरस अधिक गंभीर बीमारी और मौत का कारण भी बन सकता है। ओमिक्रोन वेरिएंट वैक्सीन और पिछले इंफेक्शन से मिली इम्यूनिटी से भी बच सकता है। इसलिए इसके खतरनाक होने की भी संभावना हो सकती है।  

बता दें कि दक्षिणी अफ्रीका में पहली बार पाए जाने के तीन सप्ताह के भीतर ही ओमिक्रोन वेरिएंट करीब  77 देशों में फैल चुका है। भारत में इस वेरिएंट के 45 के अधिक मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और कोविड गाइडलाइन के पालन करने की सख्त जरूरत है।