🔶 *डी एम वार रूम मुज़फ्फरनगर*🔶
♦️ *बैठक जिला पंचायत सभागार* ♦️
*जिला पंचायत सभागार में हुआ पेंशनर दिवस का आयोजन*
*पेंशनर हमारे बीच का ही हैं हिस्सा————जिलाधिकारी।*
*सेवानिवृत पेंशन भोगी कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित हो निराकरण-जिलाधिकारी।*
*हैलीकॅाटर दुर्घटना में मृत शहीदो एवं कोरोना से मृत स्व0 श्री सतीष कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।*
मुजफ्फरनगर- *17 दिसम्बर, 2021*— पेंशनरों की समस्याओं को सुनने एवं उनका निराकरण किये जाने के उददेश्य से जिला पंचायत सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता मे किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनर हमारे बीच का ही हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों की समस्याआंे का तत्काल समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। पेंशनर दिवस के अवसर पर पेशनरों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि बैकों, जिला चिकित्सालय में वरियता दी जाये तथा उनके लिए अलग से खिडकी की व्यवस्था हो उनको कैशलेश की सुविधा दी जाये। उनका आयुषमान कार्ड बनाया जाये। उनके चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों में आक्सिमकता प्रमाण पत्र न लिया जाये। इनकम टैक्स की कटौती न की जाये। कार्यरत राजकीय सेवकों की भाति डीए का शासनादेश एक साथ किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु समय समय पर जारी शासनादेशों का अनुपालन किया जाये। समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जो भी जिले में पेंशन के प्रकरण लम्बित है, उन पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समय से निस्तारण किया जाए। उन्होने कहा कि अधिकारी/कर्मचारी के सेवानिवृत होेने के 06 माह पूर्व से ही पेंशन के पूरे प्रपत्र पूर्ण कराते हुए सम्पूर्ण कार्यवाही कर ली जाए, ताकि सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को सेवानिवृति के दिन ही उनके देयकों का भुगतान कर दिया जाए। जिससे उन्हें बार-बार विभागों का चक्कर न लगाना पड़े।
पेशनर दिवस के अवसर पर हाल ही में हैलीकॉटर दुर्घटना में मृत शहीदों एवं कोरोना से मृत वरिष्ठ कोषाधिकारी स्व0 श्री सतीश कुमार के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार सहित कोषागार का स्टाफ एंव पेशनर उपस्थित थे।