वायरल न्यूज़स्पेशल

एआरटीओ मुजफ्फरनगर द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर और बिना परमिट संचालित बाहर वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गई

🔶 *डी एम वार रूम मुज़फ्फरनगर*🔶

 

♦️ *क्षेत्रीय परिवहन विभाग* ♦️

 

*एआरटीओ मुजफ्फरनगर द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर और बिना परमिट संचालित बाहर वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गई*

 

आज *दिनांक 21.12.2021* को शासन के निर्धारित क्रम में एवं जिलाधिकारी महोदय से चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एआरटीओ मुजफ्फरनगर श्री विनीत कुमार मिश्र द्वारा क्षेत्र में चलित मोडिफाइड साइलेंसर और बिना परमिट संचालित भार वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गई। मॉडिफाई साइलेंसर के 04 वाहन बिना परमिट 06 वाहन विरुद्ध किए गए।