Sunday, November 24, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

उपचुनाव की हार ही जीत के द्वार तक पहुंचाएगी, मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलों पर मुख्‍यमंत्री ने साधी चुप्‍पी

Himachal Politics News उपचुनाव में मिली हार ही जीत के द्वार तक पहुंचाएगी। हर बार श्रद्धांजलि के नाम पर जनता वोट नहीं करेगी। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। जयराम ठाकुर ने कहा भाजपा की वर्तमान सरकार रिपीट करेगीशिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Politics News, उपचुनाव में मिली हार ही जीत के द्वार तक पहुंचाएगी। हर बार श्रद्धांजलि के नाम पर जनता वोट नहीं करेगी। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। जयराम ठाकुर ने कहा भाजपा की वर्तमान सरकार रिपीट करेगी और जो इतिहास है, उसे बदलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री के मंडी दौरे को लेकर बताया कि प्रधानमंत्री 11000 करोड़ से अधिक के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। हिमाचल प्रदेश में पहली बार होगा जब एक स्थान पर एक ही दिन में इतने अधिक उद्घाटन और शिलान्यास होंगे, जिससे सीधे जनता को फायदा पहुंचेगा।जयराम ठाकुर ने अपनी चार वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा इस दौरान हिमाचल सरकार गरीबों के साथ खड़ी रही। गरीबों के लिए जो योजनाएं चलाई गई, उन्हें जमीनी स्तर पर पहुंचाया गया जिसके लाभ से गरीबों का उत्थान हुआ है और जो अंतिम एक वर्ष में चुनाव से पूर्व जो समय बचा है उसमें जनता के लिए और काम किया जाएगा।

 

मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलों पर चुप्पी साध गए जयरामपत्रकारों द्वारा मंत्रिमंडल में बदलाव की आशंका को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा समय आने पर जो होगा वह पता चल जाएगा। उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल होने से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह मंत्रिमंडल के कार्यों से संतुष्ट हैं लेकिन अभी भी और तेजी से कार्य करने की जरूरत है।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी से मंडी दौरे के बाद भी बिलासपुर एम्स के उद्घाटन के लिए आने को लेकर बात हुई है। चुनावी वर्ष के दौरान उनके कई कार्यक्रम हिमाचल के लिए बनाए जाएंगे। हिमाचल के लंबित प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान करने के लिए भी उनसे कहा गया है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है।ओमिक्रान पर अलर्ट

 

ओमिक्रोन की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं लेकिन अभी तक कोई भी मामला हिमाचल प्रदेश में नहीं आया है। पर्यटकों के आगमन से ओमिक्रोन न फैले इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं और पुलिस को निरीक्षण और निगरानी करने के लिए कहा गया है।