नई दिल्ली, दिसंबर 29। दुनियाभर में बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इन क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके ढेर सारे लोग कई करोड़ के मालिक बन चुक हैं। लोगों के बढ़ते बिटक्वाइन में निवेश को देखते हुए अब कंपनियां इसमें सिप की सुविधा भी देने लगी हैं। यहां पर हर माह छोटी छोटी राशि का निवेश आसानी से किया जा सकता है। अगर बिटक्वाइन में ही किसी ने छोटी सी यानी 550 रुपये महीने की सिप 5 साल पहले शुरू कर दी होती तो वह अब करोड़पति बन गया होता। आइये जानते हैं कि बिटक्वाइन में इतना फायदा कैसे हुआ है। जानिए बिटक्वाइन में सिप के बारे मेंBitcoin SIP : 550 रु बन गए 1 करोड़ रु, जानिए कैसेसिप निवेश का एक माध्मय है। यहां पर तय अंतराल के बाद आपका पैसा जमा होता रहता है। यह म्यूचुअल फंड हो सकता है, तो बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी भी हो सकती है। बिटक्वाइन में आप महीने के अलावा हर हफ्ते या रोज की सिप भी कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि मंथली और रोज की सिप में आप कैसे करोड़पति बन सकते हैं।बिटक्वाइन में अगर आज से केवल 5 साल पहले किसी ने अगर 550 रुपये रोज की सिप शुरू की होगी, तो उसके निवेश की वैल्यू इस वक्त 1 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं आज से 5 साल पहले अगर किसी ने 17500 रुपये महीने की सिप की होगी तो उसकी वैल्यू भी 1 करोड़ रुपये हो गई होगी। इसके अलावा आज से 5 साल पहले बिटक्वाइन में किया गया केवल 2 लाख रुपये का निवेश भी आज 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है।अब जानिए बिटक्वाइन में वीकली सिप के बारे मेंवहीं अगर किसी ने बिटक्वाइन में वीकली यानी हर हफ्ते 4000 रुपये की सिप शुरू होगी तो उसकी वैल्यू भी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई होगी। वीकली सिप के माध्यम से आपने 260 बार में कुल मिलाकर 1,040,000 रुपये का निवेश किया होगा। यह निवेश अब 887 फीसदी के रिटर्न के साथ अब 10,265,268 रुपये हो गया है। यानी यह 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।वहीं अगर किसी ने बिटक्वाइन में हर माह 17500 रुपये की सिप शुरू होगी तो उसकी वैल्यू भी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई होगी। मंथली सिप के माध्यम से आपने 60 बार में कुल मिलाकर 1,050,000 रुपये का निवेश किया होगा। यह निवेश अब 856 फीसदी के रिटर्न के साथ अब 10,045,158 रुपये हो गया है। यानी यह 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।अब जानिए बिटक्वाइन में एकमुश्त कैसे बढ़ताअगर किसी ने आज से 5 साल पहले बिटक्वाइन में एक बार में ही 2 लाख रुपये का निवेश बिटक्वाइन में किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त 11461814 रुपये यानी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। इस तरीके से आपको अपने निवेश पर करीब 5630 फीसदी का रिटर्न मिला है। जब आपने आज से 5 साल पहले बिटक्वाइन में 2 लाख रुपये लगाया तो आपको करीब 3.21389 बिटक्वाइन मिलतीं। इस वक्त बिटक्वाइन का रेट 3,574,325 रुपये है। इस प्रकार आपका निवेश बढ़कर 11461814 रुपये हो गया होगा।ये हैं 100 रुपये से कम वाली Cryptocurrency, जानिए कितना कराई है कमाईनई दिल्ली, दिसंबर 7। आजकल क्रिप्टोकरेंसी को लेकर काफी चर्चा है। आमातौर पर बिटक्वाइन को ही क्रिप्टोकरेंसी मान लिया जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है। दुनिया में ढेर सारी क्रिप्टोकरेंसी काम कर रही हैं। एक समय पर बिटक्वाइन 1 रुपये से कम पर मिल रही थी, जिसका रेट आज कई लाख रुपये है। ऐसे में यह जानना काफी महत्वपूर्ण है कि वह कौन सी क्रिप्टोकरेंसी हैं, जिनका रेट इस वक्त भी 100 रुपये से कम का है। कुछ क्रिप्टोकरेंसी का रेट तो एक पैसे से भी कम का है। अगर आप ऐसी क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां पर पूरी जानकारी ले सकते हैं।स्टेलर क्रिप्टोकरेंसीस्टेलर क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.294265 डॉलर (करीब 22.18 रुपये) का चल रहा है। इसमें इस वक्त 4.93 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर स्टेलर क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 31.02 बिलियन डॉलर (करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये) है। बीते चौबीस घंटे के दौरान कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.30 डालर (करीब 22.63 रुपये) और न्यूनतम कीमत 0.25 डॉलर (करीब 18.70 रुपये) रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में स्टेलर क्रिप्टोकरेंसी ने 131.84 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टेलर क्रिप्टोकरेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 0.797482 डॉलर (60.11 रुपये) रही है।डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.178291 डॉलर (करीब 13.46 रुपये) का चल रहा है। इसमें इस वक्त 4.60 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 23.61 बिलियन डॉलर (करीब 1.78 ट्रिलियन रुपये) है। बीते चौबीस घंटे के दौरान डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.18 डालर (करीब 13.88 रुपये) और न्यूनतम कीमत 0.16 डॉलर (करीब 12.02 रुपये) रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी ने 3,663.31 फीसदी का रिटर्न दिया है। डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 0.740796 डॉलर (करीब 55.84 रुपये) रही है।शिवा इनू क्रिप्टोकरेंसीशिवा इनू क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.000038 डॉलर (करीब 0.002835 पैसे) का चल रहा है। इसमें इस वक्त 5.85 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर शिवा इनू क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 22.17 बिलियन डॉलर (करीब 1.67 ट्रिलियन रुपये) है। बीते चौबीस घंटे के दौरान शिवा इनू क्रिप्टोकरेंसी की अधिकतम कीमत 0.003066 पैसे और न्यूनतम कीमत 0.002722 पैसे रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में शिवा इनू क्रिप्टोकरेंसी ने 48.94 फीसदी का रिटर्न दिया है। शिवा इनू क्रिप्टोकरेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 0.000089 डॉलर (0.006708 पैसे) रही है।ट्रोन क्रिप्टो करेंसीट्रोन क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.088289 डॉलर (करीब 6.66 रुपये) का चल रहा है। इसमें इस वक्त 6.11 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर ट्रोन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 8.99 बिलियन डॉलर (करीब 678.36 अरब रुपये) है। बीते चौबीस घंटे के दौरान ट्रोन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.09 डॉलर (करीब 6.71 रुपये) और न्यूनतम कीमत 0.08 डॉलर (करीब 5.96 रुपये) रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में ट्रोन क्रिप्टो करेंसी ने 228.89 फीसदी का रिटर्न दिया है। ट्रोन क्रिप्टोकरेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 0.231673 डॉलर (17.46 रुपये) रही है।एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसीएक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.829402 डॉलर (करीब 62.50 रुपये) का चल रहा है। इसमें इस वक्त 3.45 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 82.96 बिलियन डॉलर (करीब 6.25 लाख करोड़ रुपये) है। बीते चौबीस घंटे के दौरान एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी की अधिकतम कीमत 0.85 डालर (करीब 63.78 रुपये) और न्यूनतम कीमत 0.75 डॉलर (करीब 56.56 रुपये) रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी ने 276.05 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 3.40 डॉलर (256.27 रुपये) रही है।