Sunday, November 24, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का समापन*

*एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का समापन*

*82 यूपी बटालियन एनसीसी मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहे एनसीसी के पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का समापन हो गय । कैंप में विभिन्न स्कूल कॉलेजों के लगभग 285 गर्ल्स एवं ब्वायज कैडेटों ने प्रतिभाग किया।इस दौरान कैडेटों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया।*

*शुक्रवार को कैंप का क्लोजिंग एड्रेस करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल सुगंध शर्मा ने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण अनुशासन का मुख्य आधार है।जल, थल, वायु सैन्य स्कंध में विभिन्न तरीकों से एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित किया जाता है। एनसीसी भाषा,जाति, धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्रवाद के भेदभाव को मिटाकर सौहार्द, सहानुभूति, सामंजस्य, सहयोग, मानवता, प्रेम और भाईचारे की भावना को विकसित करती है। देश की द्बितीय रक्षा पंक्ति के रूप में एनसीसी आन्तरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देती है। सीमावर्ती राज्यों में प्रशिक्षित कैडिटो की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि देश की सीमाओं की रक्षा को सुदृढ़ किया जा सके। चीफ ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल बकुल गोसाई ने पांच दिवसीय कैंप की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस दौरान कैडेटों को राष्ट्र निर्माण, राष्ट्रीय एकता, सैन्य इतिहास, एनसीसी का प्रशासनिक ढांचा, ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट एण्ड बैटल क्राफ्ट,कैमोफ्लाज,जजिंग डिस्टेंस, सैक्शन फार्मेशन, एम्बुश लगाना, समाज सेवा, सांकेतिक चिन्ह, पैट्रोलिंग, एडवेंचर ट्रेनिंग,मेंप रिंडिंग, सर्विस प्रोटेक्टर, नागरिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एण्ड सफाई,संचार के आधुनिक साधन, नेतृत्व, आपदा प्रबंधन, फायरिंग फाइटिंग, यातायात के नियम, प्रदूषण नियंत्रण आदि का प्रशिक्षण दिया गया।15 से 18 आयु वर्ग के कैडिटों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना रोधी टीकाकरण कराया गया। यातायात निरीक्षक ब्रज मोहन त्यागी द्वारा यातायात नियमों के बारे में बताया गया। कैंप में विभिन्न स्कूल कॉलेजों के लगभग 285 गर्ल्स एवं ब्वायज कैडेटों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल चंचल सिंह, कैंप एडजुडेण्ट कैप्टन विनोद कुमार चौहान, मीडिया प्रभारी कैप्टन अरविंद कुमार, लेफ्टिनेंट डॉ श्याम नारायण सिंह, सूबेदार मेजर गुरदीप सिंह, सूबेदार राधेश्याम यादव, सूबेदार अक्षय कुमार, सूबेदार मोहिन्दर ठाकुर, हवलदार जसबीर सिंह,विश्वेन्दर कुमार, दुष्यंत कुमार, प्रवीण मलिक, कृष्ण कुमार शर्मा, मोनिका मैडम सहित सैन्य एवं एनसीसी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।*