Wednesday, October 9, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

*निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र निष्पक्ष , सुरक्षित पारदर्शिता एवं शान्ति पूर्ण तरीके से जिले में कराया जाएगा चुनाव……………….. जिलाधिकारी* 

*निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र निष्पक्ष , सुरक्षित पारदर्शिता एवं शान्ति पूर्ण तरीके से जिले में कराया जाएगा चुनाव……………….. जिलाधिकारी*

 

……………………….

* *कोविड गाइड लाइन का पालन करेगे सभी* *अधिकारी……………………..जिलाधिकारी*

………………………………………………………………………………….

*चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 15 जनवरी तक रोड सो रैली साइकिल रैली पद यात्रा पूर्ण रुप से रहेगी प्रतिबन्धित……………………………………………………………………..जिलाधिकारी*

………………………………………………………………………………….

*आदर्श आचार संहिता का सत प्रतिशत पालन कराया जायेगा। उल्लघन करने वालो पर होगी बडी कार्यवाही………………………………………………………………………….वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक*

…………………………………………………………………………………

*सभी एस0डी0एम, सी0ओ0 अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमण कर शरारती तत्वो पर करे कडी कार्यवाही…………………………………………………………………………….वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक*

………………………………………………………………………………….

*पुलिस एवं प्रशासन के कर्मचारी पक्षपात नही करेगा। निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा कर्तव्य है। अगर किसी प्रकार की लापरवाही की जायेगी चुनाव आयोग के संज्ञान में लाकर की जायेगी कडी कार्यवाही…………………………………………………………………………………….वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*

………………………………………………………………………………….

*मुजफ्फरनगर 8 जनवरी 2022*

 

कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने निर्वाचन आयोग के अनुसार आदर्श आचार संहिता लग जाने के उपरान्त कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक संपन्न । जिसमें जिलाधिकारी ने निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण पारदर्शिता एवं सुरक्षित कोविड गाइड लाइन के अनुसार सभी प्रभारी अधिकारियो को निर्देश दिये। सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियो के साथ दायित्व का निर्वहन करे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी एस0डी0एम एवं सी0ओ मिलकर क्षेत्रो में भ्रमण करेगे। अराजक तत्वो को चिन्हित करेके कार्यवाही सुनिश्चित करे तथा अवैध शराब वालो पर कडी कार्यवाही करना शुरु करे तथा अपराधिक प्रवति के लोगो को चिन्हित कर मुचलका पाबन्द करे और संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथो वाले क्षेत्रो में फ्लैग मार्च कर अपराधी व्यक्ति की सूचना लेकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और जिले में स्पेशल कन्ट्रोल रुम की स्थापना भी की जायेगी जिससे अपराधी व्यक्तियो की सूचना पल-पल मिलती रहेगी और उन्होने पैरा मिलेट्री फोर्स एक दो दिनो में प्राप्त हो जायेगा। जिससे जिले मे उनके द्वारा भी नजर रखी जायेगी। जैसे-जैसे आयोग के गाइड लाइन प्राप्त होती रहेगी उसी के अनुसार निर्देशो का पालन कराया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव अपर जिला अधिकारी प्रशासन/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजेस्व अजय कुमार तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित सभी एस0डी0एम0 और सी0ओ0 उपस्थित रहे।