Sunday, November 24, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु 30 प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन*

*विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु 30 प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन*

—————————

*आदर्श आचार संहिता उल्लघन, नकदी एवं अवैध शराब से सम्बन्धित आज कोई मामला प्रकाश में नही आया।*

——————————-

मुजफ्फरनगर- 20 जनवरी 2022… अपर जिला मजिस्ट्रेट/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु आज 30 प्रत्याशियोें के द्वारा नामांकन किया गया। उन्होने बताया कि विधानसभा 11- बुढाना से अनीस, बहुजन समाज पार्टी, अनु कुमार निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार विधानसभा 12- चरथावल से चन्द्रवीर निर्दलीय, सलीम मलिक निर्दलीय, सलमान सईद बहुजन समाज पार्टी, ताहिर हुसैन अंसारी, एआईएमआईएम, ने अपना नामांकन दाखिल किया।

विधानसभा 13-पुरकाजी से सुनीता मजदूर किसान यूनियन पार्टी, अनिल कुमार आम आदमी पार्टी, नीलम देवी अखिल भारत हिंदू महासभा, कविता बहुजन मुक्ति, सुरेन्द्र पाल सिंह बहुजन समाज पार्टी, ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।

विधानसभा 14 मुजफ्फरनगर से राहुल कुमार जैन निर्दलीय, पुष्पांकर पाल बहुजन समाज पार्टी, ललित कुमार निर्दलीय, मौ0 इन्तजार एआईएमआईएम, ने अपना नामांकन दाखिल किया।

विधानसभा 15 खतौली से यजपाल सिंह राष्ट्र निर्माण पार्टी, राजपाल सैनी राष्ट्रीय लोक दल, करतार सिंह भडाना बहुजन समाज पार्टी, विक्रम सिंह भारतीय जनता पार्टी, मनोज पवांर, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) ने अपना नामांकन दाखिल किया।

विधानसभा 16 मीरापुर से बालेश्वर राष्ट्रीय समाज पक्ष, वकार अजहर बहुजन मुक्ति पार्टी, मौ0 सलीम बहुजन समाज पार्टी, शाह आलम निर्दलीय, प्रशान्त चौधरी भारतीय जनता पार्टी, जोगेन्द्र सिंह आम आदमी पार्टी, प्रवेज आलम राष्ट्रीय समाज दल, सुरेन्द्र सिहं जन अधिकारी पार्टी, कु0 प्रीति राष्ट्र निर्माण पार्टी, याशिका चौहान, निर्दलीय ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।

उन्होने बताया कि आज आदर्श आचार संहिता के उल्लघन से सम्बन्धित एवं अवैध नकदी व अवैध शराब की बरामदगी से सम्बन्धित कोई मामला नही आया है। उन्होने बताया कि पार्टियों एवं प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार सामग्री होर्डिंग, पोस्टर बैनर आदि के हटवाने की कार्यवाही बदस्तूर जारी है। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चत किया जा रहा है।