आज एस.डी. कॉलेज ऑफ लॉ और जिला विधिक प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में राइट टू वोट के सन्दर्भ में एक वेबीनार का आयोजन किया गया
प्रेस विज्ञप्ति
आज एस.डी. कॉलेज ऑफ लॉ और जिला विधिक प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में राइट टू वोट के सन्दर्भ में एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव श्रीमति सलोनी रस्तोगी जी ने मुख्य रूप से बोलते हुए मताधिकार के संदर्भ में चुनाव आयोग की भूमिका उसका गठन और चुनाव की प्रक्रिया के विधिक प्रावधानो का उल्लेख कर वोट के महत्व को समझाया और कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए वोट का प्रयोग करना चाहिए I कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि लोकतंत्र तभी स्वस्थ रहता है जब हम अपने वोट का प्रयोग एक योग्य उम्मीदवार के पक्ष मे करें, हमारा संविधान लोकतान्त्रिक प्रक्रिया को सशक्त करता है, प्रत्येक भारतीय व्यस्क को वोट डालने का अधिकार है, हालाँकि आजादी से पूर्व प्रत्येक भारतीय को मताधिकार का अधिकार प्राप्त नही था, कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा ने कहा कि लोकतंत्र तभी सफल होगा जब हम अपने विधिक अधिकारों का प्रयोग करेंगे I डॉ. मुकुल गुप्त ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग करते समय हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग किस पक्ष में कर रहे हैं आज हम सभी को यह पता है, कि किस उम्मीदवार के पास कितनी संपत्ति है? क्या उसकी शैक्षणिक योग्यता है ? कितने उसके ऊपर मुकदमे चल रहे हैं? इन सब को देख कर मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, वेबीनार का संचालन करते हुए वैभव कश्यप ने विभिन्न विधिक प्रावधानों का उल्लेख किया तथा यह कहा कि कि पिछले 30 वर्षों में चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को नए आयाम प्रदान किए हैं जोकि पहले से ही विभिन्न अधिनियम में वर्णित थे, परन्तु उन प्रावधानों को क्रियान्वित नही कर पा रहे थे , इस वेबिनार मे कॉलेज स्टाफ के साथ साथ कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने भी प्रतिभाग लेकर मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी प्राप्त की I कॉलेज स्टाफ से वेबिनार मे अमित चौहान, प्रीति लौर ,पूनम शर्मा, छवि जैन, बीता गर्ग, अनीता सिंह, अभिनव गोयल,अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, गरिमा तोमर, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, अभिनव अग्रवाल, प्रीति दीक्षित, विपुल कुमार, शुभम सिंघल, उमेश त्रिपाठी , संजीव कुमार, विवेक सिरोही तथा छात्र- छात्राओं में अवताद, अक्षत, ख़ुशी, साहिल, शिखा, तुषार, हनु, कनक, मनिका, वंदना, शिवम्, दिव्यांशी, हिमांशी, काजल, कीर्ति, आदि उपस्थित रहे I