Sunday, November 24, 2024

राज्य

यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर सीएम धामी ने पीएम, विदेशमंत्री और सुरक्षा सलाहकार से की बात

सीएम धामी ने बताया कि पीएम मोदी से उनकी बात हुई है और विदेश मंत्री से भी चर्चा की है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी बातचीत में ये बताया कि लोग धैर्य नही खोएं सभी भारतीय बच्चे वहां सुरक्षित है और उनकी सकुशल वापसी के लिए राजनयिक स्तर पर प्रयास हो रहे है।

 

रूस यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध में फंसे यूपी और उत्तराखंड के सैकड़ो छात्रों के अभिभावकों में चिंता बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री जय शंकर प्रसाद और पीएम के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात कर उन्हें बच्चो की सकुशल वापसी के लिए निवेदन किया।

सीएम धामी ने बताया कि यूक्रेन रूस के बीच युद्ध छिड़ जाने से यूक्रेन में आपातकाल लगा है वहां के सभी एयरपोर्ट्स पर निजी विमानों को उतरने पर पाबंदी लग गयी है जिसकी वजह से वहां फंसे भारतीय ही नही अन्य विदेशी नागरिकों के यूक्रेन छोड़ने में दिक्कतें आरही है। उन्होने बताया कि भारत ने दूतावास स्तर पर यूक्रेन से इस विषय पर बातचीत की है। उम्मीद की जा रही है निजी विमानों के लिए एयरपोर्ट कुछ समय के लिए खोले जाएंगे ताकि नागरिक उड़ानों के जरिये लोग वहां से निकल सकें।

यूपी के बरेली, मुरादाबाद, सम्भल,सहारनपुर,बिजनौर,शामली,रामपुर आदि शहरों के करीब सौ से ज्यादा बच्चे यूक्रेन में फंस हुए है। कुछ बच्चो के पास तो भोजन की भी दिक्कतें सामने आरही है। अभिभावकों में चिंता है,जिसे लेकर राज्य सरकार भी केंद्र सरकार के साथ बातचीत जारी है।