Monday, November 25, 2024

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान, प्राइवेट मेडिकल कालेजों की आधी सीटों पर सरकारी जितनी होगी फीस

 

नई दिल्ली

मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए हजारों भारतीय छात्रों के युद्ध में फंसने के बाद सबक लेते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। चूंकि यूक्रेन में भारत की तुलना में मेडिकल की पढ़ाई काफी सस्ती है, इसीलए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि देश के प्राइवेट मेडिकल कालेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कालेज के बराबर ही फीस लगेगी। गौरतलब है कि यूक्रेन से लौट आए छात्रों से मुलाकात के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार इस बात को लेकर जरूर कुछ करेगी।

इस सबके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बड़ा फैसला लिया है। जाहिर सी बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है, जब हजारों विद्यार्थियों की किस्मत दांव पर है। सस्ती फीस की वजह से कई भारतीय विदेशों में जाकर मेडिकल की पढ़ाई करते हैं, लेकिन सरकार के इस कदम से उन्हें भी भारत में रहकर पढ़ाई करने में मदद मिलेगी।