वायरल न्यूज़

तीन सींग वाली गाय ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखकर लोग रह गए हैरान

इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो ने सबको अचरज में डाल दिया है। यह वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने टि्वटर पर पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-त्रिशूल।

दरअसल, वीडियो में अनकोले प्रजाति की एक गाय नजर आती है, जिसके दो नहीं बल्कि तीन सींग हैं और वो भी बहुत बड़े एवं नुकीले। तीसरा सींग दोनों सींग के बीचोंबीच है।

यह गाय युगांडा की बताई गई। 13 मई को पोस्ट किया गया वीडियो अब तक 11 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो मूलरूप से 2018 में युगांडा में फिल्माया गया था। वीडियो देखने वाले कुछ यूजर्स गाय की सेहत को लेकर चिंतित हैं तो कुछ इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram