राजनीतिराज्य

समाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशियों सहित 34 नामांकन निरस्त, 105 प्रत्याशी मैदान में

34 nominations canceled including two candidates of Samajwadi Party, 105 candidates in fray

लखनऊ। विधान परिषद की 36 एमएलसी सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पहले चरण की 30 सीटों के लिए मंगलवार को हुई नामांकन पत्रों की जांच में 34 पर्चें निरस्त हो गए। अब 105 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। मथुरा-एटा-मैनपुरी की दो सीटों पर सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह व राकेश यादव के पर्चे निरस्त होने के बाद यहां निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। 24 मार्च को नाम वापसी के बाद निर्विरोध चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद सर्वाधिक आठ नामांकन मेरठ-गाजियाबाद सीट से निरस्त हुए हैं। बांदा-हमीरपुर से पांच नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं। मुरादाबाद-बिजनौर, लखनऊ-उन्नाव व मथुरा-एटा-मैनपुरी से तीन-तीन, खीरी व बुलंदशहर से दो-दो नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं। इसी प्रकार रायबरेली, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, वाराणसी, मीरजापुर-सोनभद्र, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर व पीलीभीत-शाहजहांपुर से एक-एक पर्चा मंगलवार को खारिज हो गया।
अब हरदोई, खीरी, लखनऊ-उन्नाव, मीरजापुर-सोनभद्र व बुलंदशहर में दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। ऐसे में यहां भाजपा व सपा का सीधा मुकाबला होगा। सर्वाधिक छह-छह उम्मीदवार रामपुर-बरेली, प्रतापगढ़, आगरा-फिरोजाबाद व मेरठ-गाजियाबाद से चुनाव मैदान में डटे हैं। हालांकि प्रत्याशियों की असली तस्वीर 24 मार्च को नाम वापसी के बाद साफ होगी।
छह सीटों के लिए 25 प्रत्याशी : छह एमएलसी सीटों के लिए नामांकन के अंतिम दिन 16 और नामांकन हुए। ऐसे में अब कुल 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डट गए हैं। सर्वाधिक सात प्रत्याशी देवरिया से हैं। इसके अलावा गोंडा में चार, फैजाबाद में पांच प्रत्याशी हैं। बस्ती-सिद्धार्थनगर, बलिया व गोरखपुर-महराजगंज में तीन-तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 25 को नाम वापसी का दिन है। नौ अप्रैल को सभी 36 सीटों के लिए मतदान होगा।
सपा ने चुनाव आयोग में फिर की शिकायत : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशियों के साथ हुई अभद्रता व उन्हें नामांकन से रोके जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा राज में लोकतंत्र खतरे में है। ये सत्ता का क्रूर चेहरा है। एमएलसी चुनाव में या तो पर्चा नहीं भरने दिया गया या चुनाव प्रभावित किया जा रहा है। वहीं, सपा ने सोमवार के बाद मंगलवार को फिर चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह व राकेश यादव के साथ हुई मारपीट व अभद्रता की शिकायत की है। सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए ज्ञापन में लिखा कि उनके प्रत्याशियों को जिला व पुलिस प्रशासन ने बंधक बना लिया था। सपा ने अपने दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किए जाने की साजिश के विरुद्ध शिकायत की है एवं तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यहां नामांकन प्रक्रिया दोबारा शुरू करने के लिए भी कहा है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, रामबृक्ष यादव, केके श्रीवास्तव, जगपाल दास एवं विकास यादव शामिल थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram