Friday, November 15, 2024

राष्ट्रीय

युद्ध के 34वें दिन तक मारियुपोल में 5,000 लोग मारे गए, भारत बंद का आज दूसरा दिन

By the 34th day of the war, 5,000 people died in Mariupol, today the second day of Bharat Bandh

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को आज 34 दिन हो गए हैं। दोनों देशों के बीच अभी तक सुलह नहीं हो पाई है। इसी बीच यूक्रेन और रूस मंगलवार को तुर्की के शहर इस्तांबुल में शांति वार्ता के अगले दौर की बातचीत होगी। बताया जा रहा है कि स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे दोनों देशों के बीच वार्ता होगी। साथ ही यूक्रेनी और रूसी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन से भी मिलेंगे। श्रम कानूनों में बदलाव और केंद्र के निजीकरण के फैसले के विरोध में ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल (भारत बंद) का आज दूसरा दिन है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को श्री श्री हरिचंद ठाकुर की 211 वीं जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल के ठाकुरबाड़ी के श्रीधाम ठाकुरनगर में आयोजित ‘मतुआ धर्म महा मेला 2022’ को संबोधित करेंगे।
गाजीपुर लैंडफिल साइट पर दिखा धुआं
दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर घना धुआं दिखाई दिया। बता दें कि साइट पर कल भीषण आग लग गई थी।
भारत में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,259 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 1,705 लोग डिस्चार्ज हुए और 35 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
कुल मामले: 4,30,21,982
सक्रिय मामले: 15,378
कुल रिकवरी: 4,24,85,534
कुल मौतें: 5,21,070
कुल वैक्सीनेशन: 1,83,53,90,499
भारत बंद के समर्थन में कलबुर्गी में विरोध-प्रदर्शन
भारत बंद के समर्थन में कलबुर्गी में विरोध-प्रदर्शन
कर्नाटक के कलबुर्गी में ट्रेड यूनियनों द्वारा दो दिवसीय भारत बंद के आह्वान के दौरान सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) और अन्य वामपंथी संगठनों ने सरकारी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे।
US ने भारत के लिए कोविड-19 यात्रा नियमों में दी ढील
यूएस सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने सोमवार को भारत के लिए अपनी COVID-19 यात्रा एडवाइजरी में ढील दे दी है। सीडीसी ने बताया कि उन्होंने भारत के लिए अपनी COVID-19 यात्रा को इसे लेवल 3 (हाइ रिस्क) से लेवल 1 (लो रिस्क ) में बदल दिया गया है।
भारत बंद का आज दूसरा दिन
श्रम कानूनों में बदलाव और केंद्र के निजीकरण के फैसले के विरोध में ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल (भारत बंद) का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन भी कई जगहों पर बंद का असर देखने को मिल रहा है।
जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में अलची (लेह) के उत्तर में आज सुबह लगभग 7:29 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया।