Monday, November 25, 2024

राष्ट्रीय

रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर दागी मिसाइल, युद्ध के चलते 39 लाख लोगों ने छोड़ा देश

Russia fired missiles at many cities of Ukraine, 39 lakh people left the country due to war

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को आज 35वां दिन है। रूस लगातार यूक्रेन को निशाना बना रहा है। युद्ध के 35वें दिन रूस के यूक्रेन पर हमले जारी है। इसी बीच यूक्रेन में कई जगहों पर धमाकों की आवाज सुनी गई है। जानकारी के अनुसार, कीव, ज़ाइटामिर, खार्किव, निप्रो और पोल्टावा ओब्लास्ट सहित देश भर के कई जगहों पर जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी है। वहीं, भारत ने यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों में बिना रोकटोक मानवीय सहायता पहुंचाने पर जोर दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत मौजूदा स्थिति पर बहुत चिंतित है, जो लगातार बिगड़ती जा रही है। तिरुमूर्ति ने कहा कि यूक्रेन में प्रभावित आबादी की मानवीय जरूरतों को पूरा करने की तत्काल आवश्यकता है। इसके अलावा, देश के कई शहरों में आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है।
महिला डाक्टर की मौत पर बोले राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री
दौसा में एक महिला डाक्टर के आत्महत्या करने पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि ये बहुत दुखद घटना है, थोड़ी सी लापरवाही के कारण महिला को आत्महत्या करनी पड़ी। सुप्रीम कोर्ट जब कह चुका है कि डाक्टर के खिलाफ 302 में मामला दर्ज नहीं हो सकता फिर पुलिस ने मामला दर्ज क्यों किया? डिविजनल कमिश्नर इसकी जांच कर रहे हैं, दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मुख्यमंत्री जल्दी ही ​इस पर कोई निर्णय लेंगे।
आंध्र प्रदेश पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक नवजात शिशु तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुंटूर जिले में तीन महीने की बच्ची को 7 बार बेचने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार से मांगा जवाब
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी जांच की निगरानी कर रहे जज की रिपोर्ट पर उतर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। SC ने रिपोर्ट देखकर कहा कि निगरानी जज ने राज्य सरकार को आशीष मिश्रा की जमानत रद कराने को अपील दाखिल करने के लिए पत्र लिखा था। सरकार इस पर जवाब दे।
टीम-9 के साथ सीएम योगी ने की बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर लखनऊ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतें कम करना चुनाव जीतने के लिए उनकी (भाजपा) चुनावी रणनीति थी। अब वे रूस-यूक्रेन संकट की आड़ में कीमतों में वृद्धि करके क्षतिपूर्ति कर रहे हैं। कल 31 मार्च को हम विजय चौक पर इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे।
आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को SC ने किया सूचीबद्ध
सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा कांड में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका रद्द करने की मांग वाली याचिका को 4 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध किया है।
ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने संभाला अपना कार्यभार
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने अपना कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा ये विभाग देश के विकास और प्रकृति क्षेत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी विभाग में हमसे जितना बेहतर हो सकेगा, हम करेंगे।