Sunday, November 24, 2024

क्राइमराज्य

अमेठी में रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष; तीन महिला समेत 11 घायल, पांच की हालत गंभीर

Bloody conflict between two sides over the road in Amethi; 11 injured including three women, condition of five critical

अमेठी। पूरे रामदत्त मिश्र मजरे दादरा गांव में दो पट्टीदारों के बीच रास्ते के विवाद को लेकर जमकर लाठियां चलीं। जिसमें दोनों पक्ष से तीन महिला सहित 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर किया गया। बताया गया कि गांव के बाबूलाल मिश्रा व पदुम मिश्रा के बीच रास्ते का विवाद है।
बुधवार की सुबह एक महिला ने रास्ते मे तीखी सरसों का गट्ठर रख दिया। इस पर दूसरे पक्ष ने एतराज जताया। दोनों पक्षों में इसे लेकर नोकझोंक होने लगी। इसके बाद देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी और डंडे चलने लगे। जिससे एक पक्ष के बाबूलाल मिश्र, चंद्रिका प्रसाद, कालिका प्रसाद, अर्पित मिश्रा, सोना पत्नी कालिका प्रसाद को सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है। वहीं, दूसरे पक्ष से पदुम मिश्रा, सुभाष मिश्रा, दीपक मिश्रा, पुष्कर मिश्रा, मनीषा पत्नी पदुम मिश्रा के साथ बल्दीराय थाना के डेहरियांवा गांव निवासी उनके एक रिश्तेदार भी घायल हुए हैं।
चिकित्सक डा अमित प्रताप सिंह ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है। सिर में गहरी चोट के चलते बाबूलाल मिश्रा, सोनू मिश्रा व पदुम मिश्रा, मनीषा व दीपक को सुलतानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एसडीएम राकेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने भूमि विवाद की रिपोर्ट मांगी है। कोतवाल बृजेश सिंह बताया कि भूमि विवाद में दो पेक्षों में मारपीट हुई है। घटना की जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।