Monday, November 25, 2024

राज्य

पंजाब सीएम भगवंत मान ने की और दो बड़े फैसले की घोषणा, स्‍कूलों में फीस नहीं बढ़ाने का आदेश

Punjab CM Bhagwant Mann announces two big decisions, orders not to increase fees in schools

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने दो और बड़े फैसलों की घोषणा की है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने शिक्षा को लेकर दो बड़े फैसले किए हैं। राज्य के निजी स्कूलों को इस सेमेस्टर में प्रवेश शुल्क नहीं बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इसके साथ ही स्‍कूल प्रबंधन किसी खास दुकान से यूनिफार्म खरीदने को नहीं कह सकते हैं।
मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि अब कोई भी प्राइवेट स्कूल बच्‍चों के अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफार्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा। स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफार्म उपलब्ध कराएंगे, अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से किताबें और यूनिफार्म खरीद सकेंगे।
बता दें कि पंजाब में निजी स्‍कूलों द्वारा हर साल निजी स्‍कूलों द्वारा फीस बढ़ाए जाने से अभिभावकों को परेशानी होती है और उनकी जेब पर भार पड़ता है। इसी तरह निजी स्‍कूलों पर अभिभावकों को किसी खास दुकान से किताबें व यूनिफार्म खरीदने को मजबूर करने के भी आरोप लगते हैं। अधिकतर निजी स्‍कूल कुछ खास दुकानों पर ही अपनी किताबें और यूनिफार्म उपलब्‍ध करवाते हैं। इन दुकानों पर अभिभावकाेंं से मनमानी रकम वसूल की जाती है।
बता दें कि पंजाब की सत्‍ता संभालने के बाद मुख्‍यमंत्री भगवंत मान एक के बाद बड़े फैसलों की घोषणाएं कर रहे हैं। वह ये घोषणा अपने मीडिया रूम से वीडियो संदेश के माध्‍यम से कर रहे हैं। भगवंत मान की घोषणाओं का पंजाब में लोग व्‍यापक स्‍तर पर स्‍वागत कर रहे हैं। भगवंत मान ने इससे पहले पूर्व विधायकों की अलग – अलग पेंशन को बंद कर उन्‍हें सभी कार्यकाल के लिए एक ही पेंशन देने का ऐलान किया था।
इसके साथ ही वीआइपी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी को वापस लेने की घोषणा भी थी। भगवंत मान ने भ्रष्‍टाचार पर अंकुश लगाने के लिए हेल्‍पलाइन नंबरों की भी घोषणा की थी। इस पर मिली शिकायतों के आधार पर अब तक कई कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है। इसके अलावा उन्‍होंने घर-घर राशन डिलीवरी स्‍कीम की घोषणा की थी। सीएम भगवंत मान आज से पहले करीब 10 घोषणाएं कर चुके थे।