Tuesday, November 5, 2024

अंतरराष्ट्रीय

श्रीलंका में इमरजेंसी घोषित, पूरे देश में हिंसा-हंगामे से हालात हुए बेकाबू

Emergency declared in Sri Lanka, the situation became uncontrollable due to violence and uproar in the whole country

देश के सबसे खराब आर्थिक संकट पर हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शुक्रवार देर रात देशव्यापी सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा कर दी है। श्रीलंकाई सरकार की सूचना के मुताबिक, राजपक्षे ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा और आपूर्ति और आवश्यक सेवाओं के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए आपातकाल की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि, गुरुवार को राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारी पुलिस और सेना के साथ भिड़ गए थे। पुलिस ने 53 लोगों को गिरफ्तार किया और कोलंबो और उसके आसपास शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया।
बता दें कि, ईंधन और अन्य सामानों सहित आवश्यक वस्तुओं की कमी को लेकर लोगों ने यह विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस ने गुरुवार को राष्ट्रपति आवास के पास भीड़ को रोकन के लिए आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिस और सेना के वाहनों को आग लगा दी। एक अधिकारी के मुताबिक, झड़पों में कम से कम दो दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए है। पर्यटन मंत्री प्रसन्ना रणतुंगे ने चेतावनी दी कि इस तरह के विरोध से आर्थिक संभावनाओं को नुकसान होगा।रणतुंगे ने कहा कि, श्रीलंका जिस मुख्य मुद्दे का सामना कर रहा है, वह विदेशी मुद्रा की कमी है और इस प्रकृति के विरोध से पर्यटन को नुकसान होगा और इसके आर्थिक परिणाम होंगे।