राष्ट्रीय

कश्मीर में दो आतंकी हमले, लाल चौक को बनाया गया निशाना, CRPF जवान शहीद, पुलवामा में फायरिंग

Two terrorist attacks in Kashmir, Lal Chowk was targeted, CRPF jawan martyred, firing in Pulwama

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सेना की ओर से लगातार जारी एनकाउंटर से बौखलाए आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के अलग-अलग जगहों को निशाना बनाया है। इसी कड़ी में आज जम्मू कश्मीर में दो जगह पर आतंकियों का हमला हुआ। श्रीनगर के लाल चौक के मैसुमा में हुए आतंकवादी हमले में दो सीआरपीएफ जवान घायल हुए थे जिसमें से एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। एक घायल जवान का अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान भी जारी है।
दूसरी ओर आतंकियों ने पुलवामा में भी स्थानीय लोगों को निशाना बनाया है। पुलवामा के लजुराह गांव में आतंकियों ने दो गैर स्थानीय लोगों पर फायरिंग की है। इस फायरिंग में दोनों लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जिन दो लोगों को गोली लगी है उनके नाम है पटलेश्वर कुमार और जाको चौधरी। दोनों बिहार के रहने वाले हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram