राज्य

बेंगलुरु के 7 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Bomb threat to 7 schools in Bangalore, police engaged in investigation

कर्नाटक के बेंगलुरु में सात स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने जांच दल को सभी सात स्कूलों में भेजा और बम निरोधक दस्तों ने परिसरों की जांच की। अभी तक किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। पुलिस के मुताबिक यह धमकी अफवाह लग रही है। हालांकि, जिन परिसरों में परीक्षाएं चल रही थीं, उनकी घेराबंदी कर दी गई है और छात्रों को बाहर निकाल लिया गया है। बता दें बेंगलुरु के स्कूलों में सुबह करीब 11 बजे ई-मेल के जरिए बम की धमकी दी गई। ई-मेल में कहा गया है कि परिसर में एक बम रखा गया था।
राजधानी बेंगलुरु के कई स्कूलों को धमकी भरा ई मेल प्राप्त हुआ। ई-मेल में कहा गया है, “आपके स्कूल में एक बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है। ये मजाक नहीं है, यह बिल्कुल भी मजाक नहीं है। तुरंत पुलिस और सैपरों को बुलाओ, सैकड़ों जीवन संकट में पड़ सकते हैं, तुम्हारे भी, देर मत करो, अब सब कुछ तुम्हारे हाथ में है!”

इन स्कूलों को मिली धमकी
1. दिल्ली पब्लिक स्कूल, वरथुर
2. गोपालन इंटरनेशनल स्कूल
3. न्यू एकेडमी स्कूल
4. सेंट विंसेंट पॉल स्कूल
5. इंडियन पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरा
6.एबेनेजर इंटरनेशनल स्कूल, इलेक्ट्रॉनिक सिटी