दुखदराज्य

गलत दिशा में चल रही कार की मिनी बस से जोरदार भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत; हादसे में 8 घायल

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में चलने वालों पर लगाम न कसने के कारण शनिवार तड़के दो बजे एक और हादसा हो गया। विजयनगर सेक्टर-नौ के पास तेज रफ्तार से विपरीत दिशा में आ रही कार मेरठ की ओर जा रही मिनी बस से भिड़ गई। इस हादसे में कार चालक मौत हो गई,‌ जबकि मिनी बस में सवार आठ लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ये है पूरा मामला
एसएचओ विजयनगर अनीता चौहान ने बताया कि करीब दो बजे हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर घायलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने पोलो कार चला रहे दिवाकर चटर्जी‌ (29) को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ के मुताबिक मिनी बस में बैठे आठ लोगों की हालत खतरे से बाहर है। घायलों को स्वजन अलग-अलग अस्पताल ले गए हैं।
दिवाकर चिरंजीव विहार सेक्टर-आठ में रहते थे। आशंका है कि दिल्ली की ओर से लौटते समय दिवाकर रास्ता भटक गए और डीएमई पर आगे की तरफ चले गए। इसका एहसास होने पर वह विपरीत दिशा में लौटने लगे। एसएचओ का कहना है कि फिलहाल कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते।