दुखदराज्य

लखीमपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस में जोरदार टक्कर; 6 की मौके पर मौत, 25 घायल

हादसा इतना वीभत्स था कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसे में 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना पर जिले के सभी अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे हैं। मरने वालों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यात्री बस में करीब 40 से लोग सवार थे। सभी घायलों को पहले नकहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उसके बाद जिला अस्पताल लखीमपुर के लिए रेफर किया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर भी बताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य जारी है।
इस बड़ी घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, जनपद खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख है। दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने खीरी के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर तत्काल राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने और घायलों को को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर समुचित इलाज का निर्देश दिया है। साथ ही सभी की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram