Monday, November 25, 2024

राज्य

निठारी मार्केट में एक दुकान लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

A huge fire broke out in a shop in Nithari market

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र के निठारी मार्केट स्थित हंसराज टावर की पहली मंजिल में एक दुकान में आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की ओर से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मिली ताजा जानकारी के मुताबिक सड़क के दोनों तरफ लोग जमा है और फिलहाल दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में दवा, एसी और केमिकल का गोदाम है।
इससे पहले रविवार को आग की घटनाओं पर त्वरित काबू पाया जा सके, इसके लिए अग्निशमन अधिकारियों की ओर शहर में स्थित कंपनियों और सोसायटी में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा पुलिसकर्मी लोगों को साइबर ठगी से बचने के उपायों के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आग की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी अग्निशमन अधिकारियों को किसी भी हालात से निपटने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इसके तहत स्कूल, कालेज और कंपनियों में जाकर आग लगने पर बचाव के संबंध में माक ड्रिल के माध्यम से आग लगने पर किस प्रकार से काबू पाया जाए व जनहानि को किस प्रकार से बचाया जाए इसकी जानकारी दी जा रही है।
रविवार को जिले के कुल 18 स्थानों पर अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से विशेष अभियान चलाकर निरीक्षण और माक ड्रिल की गई। इस दौरान पूर्वांचल पार्क सोसायटी, गुलशन विवांते सोसायटी, उद्योग विहार सूरजपुर, आर्च डिजाइनर साइट सूरजपुर, एलजी कार्पोरेशन हाउसिंग सोसायटी पाई एक,जेपी ग्रीन्स लिमिटेड विश टाउन क्लासिक टावर और बाल भारती संस्थान सहित अन्य जगहों पर माक ड्रिल कर लोगों को आग से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही लोगों को एटीएम का सावधानीपूर्वक उपयोग करने और साइबर ठगी से बचने के बारे में भी बताया गया। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वह अपना ओटीपी और पिन नंबर संबंधी निजी जानकारी किसी से साझा न करें।