Tuesday, September 10, 2024

राशिफल

Aaj Ka Rashifal 22 June 2023: इन राशियों की झोली खुशियों से भर देंगे साईं बाबा, चमकेंगे आपकी किस्मत के तारे, जानें अपना हाल

Aaj Ka Rashifal 22 June 2023:  आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और गुरुवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज शाम 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 3 बजकर 31 मिनट तक हर्षण योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 18 मिनट तक आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 22 जून का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आप किसी व्यक्ति से कुछ नया सीखेंगे, लोगों के लिए आज आपका रवैया अच्छा रहेगा। किसी दोस्त के साथ चल रही गलतफहमियां आज दूर होंगी और आपको किसी बड़ी परेशानी से छुटकारा मिलेगा। आप अपने कार्यों को विश्वास और मेहनत से पूरा करने में सफल होंगे। अपनी कोई पर्सनल बात किसी के साथ डिस्कस करने से बचें, नहीं तो वह बात कई लोगों को पता चल जाएगी। व्यापार में आपको अपने सहयोगियों की हेल्प मिलेगी, ज्यादा से ज्यादा लाभ होगा।

  • लकी रंग – ब्लू
  • लकी नंबर – 9

वृष राशि

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आपके घर किसी मेहमान के आने से खुशियां ही खुशियां होंगी। किसी भी विपरीत परिस्थितियों में अपने गुस्से और क्रोध को नियंत्रण करके मामले को बखूबी संभाल लेंगे। इस राशि के जो लोग किसी फैक्ट्री से जुड़े बिजनेस करते हैं उनको आज ज्यादा लाभ के योग हैं। किसी काम में बड़ो की सलाह मिलेगी जिसका आपको लाभ मिलेगा। इस राशि के जिन लोगों का आज बर्थडे है वह अपने दोस्तों को पार्टी दे सकते हैं। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

  • लकी रंग – गोल्डन
  • लकी नंबर – 2

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए ख़ास होने वाला है। आप ऑफिस में बॉस द्वारा दिए गए काम को अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे तो आपका इंक्रीमेंट हो सकता है। अपने व्यस्तता भरे दिनचर्या से थोड़ा समय निकालकर अपने परिवार के लिए भी समय निकालेंगे। परिवार के लोग इससे प्रसन्न होंगे। आप कुछ समय प्रकृति के बीच बिताएंगे आपको मानसिक शांति मिलेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से किया गया काम में आपको सफलता मिलेगी। आज के दिन आप दूसरों से अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। टेक्सटाइल का काम करने वालों को आज अच्छा लाभ होगा।

  • लकी रंग – लाल
  • लकी नंबर – 3

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप किसी समारोह में शामिल होंगे आपकी उपस्थिति को महत्त्व मिलेगा। आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जिससे आप प्रभावित होंगे। अगर आपका पैसा कहीं फंसा है तो उसे हासिल करने के लिए आज अच्छा दिन है।  इस राशि के स्टूडेंट आज अपनी पढ़ाई में विशेष ध्यान देंगे जल्द ही आपकी सफलता के योग बन रहे हैं। स्पोर्ट्स से जुड़े लोग अपने कोच से कुछ नया सीखेंगे और अपना अच्छा परफॉरमेंस देंगे। बिजनेस कर रहे कारोबारियों को आज अच्छा फायदा मिलेगा।

  • लकी रंग – हरा
  • लकी नंबर – 9

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है।  किसी भी अनजान व्यक्ति पर ज्यादा विश्वास न करें, आपको नुकसान हो सकता है।  घर के बड़े-बुजुर्गों का ख़ास ख्याल रखने की जरूरत है, समय से दवाई दें। अगर आप लेखन है तो आपकी कोई किताब पब्लिश हो सकती है जिसको लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाएगा। आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा अन्यथा बना बनाया काम बिगड़ सकता है। परिवार के साथ आज कोई मूवी देखने की प्लानिंग करेंगे। कान से जुड़ी समस्या के लिए आज किसी अच्छे डॉक्टर को दिखा सकते हैं।

  • लकी रंग – गुलाबी
  • लकी नंबर – 1

कन्या राशि

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आप अपने बड़े भाई से प्रॉपर्टी से रिलेटेड कोई बात करेंगे और फाइनेंस सम्बंधित कुछ योजनाएं बनेगी। आप परिवार को जोड़कर रखने की भूमिका निभाएंगे। आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे। आप बेवजह के वाद-विवाद से दूर रहेंगे। आपका किसी इंटरव्यू में सिलेक्शन होगा अच्छी जॉब मिलेगी। आपके अच्छे विचार से आपकी अलग पहचान बनेगी।

  • लकी रंग – मैरून
  • लकी नंबर – 3

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आप करीबी व्यक्ति के बारे में गहराई से विचार करके रिश्ता सुधारेंगे। आपको कोई उपलब्धि हासिल होगी। आपके सहयोगी और मित्रों का साथ मिलने से आज आपके बिजनेस में चल रही परेशानियां दूर हो जाएगी। आपके पिता जी आपको काम सौंपेंगे जिसे आप बखूबी पूरा करेंगे। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है। पढ़ाई में मन लगेगा। ऑफिस में वर्कलोड ज्यादा होने पर भी आप अपनी स्पीड मेन्टेन कर लेंगे। आप अपने दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बनाएंगे। शिक्षकों को आज उनकी मेहनत और लगन को देखकर सम्मानित किया जाएगा।

  • लकी नंबर – 6
  • लकी रंग – ब्राउन

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका कोई रुका काम पूरा होने से मानसिक शांति मिलेगी। आप काम करने के नए तरीकों पर विचार करेंगे।  कार्यस्थल पर आपके काम से प्रभावित लोगों के लिए प्रेरणा बन जाएंगे।  लोगों की मदद करने की इच्छा मन में जागेगी।  आप शॉपिंग करने जा सकते हैं। आपकी व्यापारिक योजनाएं सफल होंगी।  आपको रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। आपको आज किसी मित्र से धन का लाभ होगा जिससे बैंक बैलेंस मजबूत होगा। भाई-बहन के बीच में चल रही अनबन खत्म हो जाएगी, आपसी रिश्ता मज़बूत बनेगा।

  • लकी रंग – पीच
  • लकी नंबर – 7

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए नई उमंग से भरा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थित मजबूत बनी रहेगी आप सामान की खरीददारी करने मार्केट जा सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का समय अनुकूल है मेहनत के अच्छे परिणाम हासिल होंगे।  शाम को किसी मित्र की बर्थडे पार्टी में जाएंगे जहां आपके अन्य दोस्त भी होंगे। ऑफिस में किसी काम को लेकर थोड़ा विचार-विमर्श करना पड़ सकता है। शत्रु पक्ष आपकी योजनाओं से प्रभावित होंगे। इस राशि के जो लोग बड़ी कंपनियों में काम करते हैं, उनके लिए आज का दिन बेहद खास है। जीवन में चल रही परेशानियां जल्द ही दूर होंगी।

  • लकी रंग – पर्पल
  • लकी नंबर – 5

मकर राशि

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है।  आपकी कठिन परिस्थितियों में आपका परिवार आपकी ढाल बनकर सामने रहेगा, इससे आपको साहस मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज नौकरी पाने के नए अवसर मिलेंगे। लवमेट्स के साथ पहले से चली आ रही गलतफहमियां आज ख़त्म होंगी, रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। किस्मत का साथ मिलने में परेशानी आ सकती है, इसलिए मेहनत से काम करें। किस्मत के सहारे न बैठें। राजनीति से जुड़े लोगों को आज किसी सामाजिक समारोह में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। आप किसी ट्रिप पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं।

  • लकी रंग – सिल्वर
  • लकी नंबर – 7

कुंभ राशि

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। कार्यों में आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। जो आगे सफलता के लिए मददगार साबित भी होगा। ऑफिस के कामों में दूसरों की राय लेने से बचें। बेहतर यही होगा की किसी अपनों की काम में मदद लें तो काम आसानी से सफल होंगे। आपकी मेहनत आपके जीवन में सफलता के रंग भर देंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा।  धार्मिक आयोजन में जाने से मानसिक रूप से राहत मिलेगी। आपके बेटे का अच्छी जगह चयन होने से परिवार में उत्सव का माहौल बनेगा। प्रॉपर्टी से जुड़ा कार्य आगे बढ़ेगा। सकारात्मक सोंच से जीवन यापन में सहजता बनी रहेगी।

  • लकी रंग – सफेद
  • लकी नंबर – 8

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। इस राशि के जो लोग किसी बिजनेस से जुड़े हैं उनके लिए आज लाभ का दिन है। आपको कुछ सम्मानित लोगों का प्यार मिलेगा। जीवन में चल रही उलझनों से आज छुटकारा मिलेगा। ऊर्जा के साथ आप काम करेंगे। कोई भी कार्य करने से पहले अपने साथियों से सलाह जरूर ले लें जिससे आपको काम करने में आसानी हो।  सोशल मीडिया पर फेमस लोगों के लिए आज का दिन बेहतर है। फालोवर्स में इजाफा होगा। आपको किसी करीबी रिश्तेदार से मिलने का अवसर मिलेगा। परिवार में ख़ुशी का माहौल बनेगा।

  • लकी रंग – काला
  • लकी नंबर – 4