मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज उस व्यक्ति को चेतावनी दूंगा जो यहां पर सीएए के नाम पर फिर से भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कहा कि आज मैं यहां चेतावनी देता हूं, जो सिटीजनशिप एक्ट के खिलाफ भावनाओं को उकसाकर खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं, उन अब्बाजान और चचाजान से सरकार सख्ती से निपटना जानती है। पहले हर तीसरे दिन दंगे होते थे, पर हमारी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ। ओवैसी सिर्फ समाजवादी पार्टी के साथी हैं। प्रदेश में 2017 के पहले हर तीसरे-चौथे दिन दंगे होते थे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कानपुर, बुंदेलखंड का बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है, क्योंकि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में झांसी की रानी ने अंग्रेजी सल्तनत की चूलें हिलाईं तो बिठूर भी किसी से पीछे नहीं रहा। यह क्षेत्र अकूत प्राकृतिक सम्पदाओं से परिपूर्ण होने के कारण एक विशेष क्षेत्र हो सकता था, लेकिन आजादी के बाद की सरकारों ने इसे लूटकर खोखला कर दिया, लेकिन आज ये क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि दीपावली से होली तक प्रदेश सरकार 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन देगी। इस राशन में एक किलो दाल, तेल, नमक और चीनी भी दी जाएगी।