राज्यवायरल न्यूज़

KBC 13 में भाग लेना जयपुर के रेलवे अधिकारी को भाग लेना भारी पड़ा, उच्च अधिकारियों ने थमाई चार्जशीट

KBC 13 में भाग लेना जयपुर के रेलवे अधिकारी को भाग लेना भारी पड़ा, उच्च अधिकारियों ने थमाई चार्जशीट

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में शामिल होना एक रेलवे अधिकारी को भारी पड़ा है। उच्च अधिकारियों से बिना अवकाश स्वीकृत करवाएं मुंबई जाकर केबीसी में शामिल होने के कारण कोटा रेल मंडल में कार्यरत देशबंधु पांडे को आरोप पत्र (चार्जशीट)दिया गया है । फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में शामिल होना एक रेलवे अधिकारी को भारी पड़ा है। उच्च अधिकारियों से बिना अवकाश स्वीकृत करवाएं मुंबई जाकर केबीसी में शामिल होने के कारण कोटा रेल मंडल में खरीद अनुभाग कार्यालय अधीक्षक पद पर कार्यरत देशबंधु पांडे को आरोप पत्र (चार्जशीट) दिया गया है । पांडे की 3 साल के लिए वेतन वृद्धि रोक ली गई है ।पांडे ने पिछले दिनों केबीसी में शामिल होकर 3 लाख 20 हजार जीते हैं। पांडे का एपिसोड 26 और 27 अगस्त को प्रसारित हुआ । उन्होंने 10 सवालों के सही उत्तर दिए । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का जश्न पांडे और उनका परिवार मना ही रहा था कि रेलवे के उच्च अधिकारियों ने उन्हे आरोप पत्र थमा दिया । आरोप-पत्र और वेतन वृद्धि रोके जाने का आदेश देखकर पांडे की खुशी काफूर हो गई। जानकारी के अनुसार पांडे 9 से 13 अगस्त तक मुंबई में रहे। इसी दौरान केबीसी की शूटिंग हुई। 13 अगस्त को उनकी शादी की 25 वीं वर्षगांठ भी थी । उन्हे 18 अगस्त को आरोप-पत्र थमाया गया । तब से ही पांडे और उनका परिवार तनाव में है।कर्मचारी संगठन नाराज

 

रेलवे प्रशासन की कार्रवाई का कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया है । वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के सचिव खालिद ने कहा कि हम सब पांडे के साथ हैं । सब मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ेंगे । उन्होंने कहा कि पांडे ने अवकाश पर रहने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी थी । खालिद ने कहा कि इससे पहले भी कई सरकारी कर्मचारी केबीसी में भाग ले चुके हैं। ऐसे में उच्च अधिकारियों का यह कहना गलत है कि वह बिना अवकाश स्वीकृत करवाए मुंबई चले गए । जानकारी के अनुसार पांडे को दिए गए आरोप पत्र में लिखा है,आप 9 से 13 अगस्त तक ड्यूटी पर नहीं रहे । आपका रवैया काम के प्रति लापरवाही दर्शाता है। ऐसे में आप पर कार्रवाई की जानी चाहिए । पांडे ने इसका जवाब दे दिया है । जानकारी के अनुसार पांडे को प्रतिवर्ष करीब 2 हजार की वेतनवृद्धि मिलती है । ऐसे में पांडे को तीन साल में करीब 72 हजार का आर्थिक नुकसान होगा ।रेलवे ने कहा,लापरवाए पाए गए पांडे

 

इस मामले में कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यक प्रबंधक अजय कुमार पाल ने कहा कि पांडे को विभागीय काम बताया गया था । उन्होंने काम नहीं किया । बिना अवकाश स्वीकृत करवाए गायब हो गए । वह कर्तव्य के प्रति लापरवाह पाए गए हैं। विभागीय कार्यवाही का केबीसी से कोई सरोकार नहीं है । उन्होंने अवकाश पर जाने की अनुमति नहीं ली थी।