स्पेशल

श्री विकास बिंदल बिंदल पेपर मिल के डायरेक्टर ने किया जिलाधिकारी का स्वागत

…….. श्री विकास बिंदल बिंदल पेपर मिल डायरेक्टर ने की जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात………………. आज दिनांक 07/09/ 2021 दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे श्री विख्सबिंदल द्वारा जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह जी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया गया व फूलों का बुका,शोल,व दरबार साहिब अमृतसर की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया इसी के साथ आज श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में गांधी कॉलोनी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन रात्रि 9:00 बजे किया जा रहा है जिसमें की जालंधर से ज्ञानी हरजोत सिंह जख्मी कीर्तनी जत्था विशेष तौर पर आ रहा है इसके लिए जिलाधिकारी महोदय को विशेष निमंत्रण भी दिया गया है जिलाधिकारी महोदय द्वारा आने का पूर्ण आश्वासन दिया गया मुलाकात करने में श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरचरण सिंह बराड़, सरदार देवेंद्र सिंह नागपाल सेक्रेटरी श्री गुरु सिंह सभा, सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी पूर्व सेक्रेटरी, सरदार हरजीत सिंह गोराया, सरदार गुरप्रीत सिंह पुरी, सरदार हरप्रीत सिंह सन्नी, सरदार महेंद्रजीत सिंह बेदी ,सरदार जगप्रीत सिंह, सरदार प्रभु दयाल सिंह, सरदार जसविंदर सिंह बग्गा जी, व्यापारी नेता सरदार बलविंदर सिंह सल मुख्य रूप से उपस्थित रहे🙏🙏🙏🙏🙏