वायरल न्यूज़

नेहा हैंडलूम के मालिक मनमोहन साहनी ने की इस महामारी के दौर में शर्मनाक हरकत, प्रशlसन ने दी बाइट देकिए वीडियो

ब्रेकिंग न्यूज मुजफ्फरनगर

 

 

*गांधी कालोनी निवासी नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार*

 

 

 

 

मुजफ्फरनगर निवासी नेहा हेंडलूम का मालिक मनमोहन साहनी व पुत्र मुकुल साहनी को रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार किया गया है।

बागपत पुलिस रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मे गांधी कालोनी के रहनेवाले मनमोहन साहनी तथा उसके पुत्र मुकुल साहनी को किया गिरफ्तार 30 हजार मे रूपये मे बेच रहे थे । पुलिस ने इनके साथियों को गिरफ्तार किया । हालांकि की पिता पुत्र कपडे का बिजनेस करते हैं। मुज़फ्फरनगर के मशहूर नेहा हेंडलूम ( सदर बाजार ) के मालिक बाप बेटे के खिलाफ NSA के तहत कार्यवाही की जाएगी। बागपत के कप्तान अभिषेक सिंह ने बताया की रेमडीसीविर इंजेक्शन का कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सीएम का साफ आदेश है कि आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जाए।