वायरल न्यूज़

जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने को भाजपाईयों ने कसी कमर, नये सिरे से बनाई रणनीति

मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित मूलचंद रिसोर्ट में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन रोहिल वाल्मिकी द्वारा किया गया। बैठक में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी डॉ. चंद्र मोहन सिंह उपस्थित रहे।सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में समस्त जिला पदाधिकारियों द्वारा सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को पुष्प भेंटकर सम्मानित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी मंचासीन जनप्रतिनिधियो ने अपने-अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ. चंद्र मोहन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला पंचायत सदस्य एकजुट होकर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में डा. वीरपाल निर्वाल को जिताकर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भाजपा का परचम लहरायेंगे। बैठक के अन्त में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा उपस्थित सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यो, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया गया ।उन्होंने कहा कि पार्टी सभी को साथ लेकर आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष व सभी ब्लॉक प्रमुखो को जिताकर जनपद में भारतीय जनता पार्टी का परचम फहरायेंगे। बैठक में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी डा. वीरपाल निर्वाल, जिला संयोजक पंचायत चुनाव रूपेन्द्र सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, राजीव गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, जिला महामंत्री विजय सैनी, विनित कात्यायान, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, संजय गर्ग, शरद शर्मा, राजीव सिंह गुर्जर, राकेश आडवाणी, रोहताश पाल, बिजेन्द्र पाल, अमित चौधरी, जिला मंत्री राहुल वर्मा, वैभव त्यागी, सुधीर खटीक, रेणु गर्ग, सुनील दर्शन, साधना सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, सचिन सिंघल, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा, विकास अग्रवाल, मानवेन्द्र शर्मा, के.के. शर्मा, अजय सागर, रविकांत शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram