Tuesday, October 15, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

मुजफ्फरनगर: वेस्ट पेपर से होनहार छात्र तुषार शर्मा ने बनाया केदारनाथ मंदिर का मॉडल

Muzaffarnagar: utrakhand स्थित चार धाम में से एक केदारनाथ मंदिर आपने जरूर देखा होगा। शिवालिक पहाड़ियों के बीच बना केदारनाथ मंदिर की सुंदरता और भव्यता विश्व भर में विख्यात है, लेकिन आज हम आपको उस केदारनाथ मंदिर से रूबरू करा रहे हैं, जो किसी चट्टान या पत्थर से नहीं बना हुआ है, बल्कि वेस्ट पेपर की रद्दी से बना हुआ है, लेकिन समाचार पत्रों की रद्दी से बने इस केदारनाथ मंदिर को देखकर आप यकीन नहीं करेंगे कि यह मंदिर अखबारों की रद्दी से बना हुआ है। अखबारों की रद्दी में बाबा केदारनाथ मंदिर को जीवांत करने वाला 20 वर्षीय छात्र तुषार शर्मा गांधी कॉलोनी वर्मा पार्क मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। तुषार ने पिछले 1 सप्ताह की कड़ी मेहनत और लगन से इस मंदिर का निर्माण किया है। बी कॉम दूसरा ईयर के छात्र तुषार शर्मा ने केदारनाथ मंदिर से पहले समाचार पत्रों की रद्दी से लगभग 20 से ज्यादा विश्व प्रसिद्ध इमारतों का निर्माण किया है बल्कि अयोध्या का राम मंदिर, लाल किला, ताजमहल और भी कई चीजों का निर्माण अखबारों की रद्दी से किया है। अखबार की नदियों को सुंदर इमारतों में तब्दील करने को लेकर तुषार शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।