वायरल न्यूज़स्पेशल

एस. डी. कॉलेज ऑफ लॉ के शिक्षकों ने योग कर किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का स्वागत

 

एस. डी. कॉलेज ऑफ लॉ के शिक्षकों ने योग कर किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का स्वागत

 

नगर के भोपा रोड स्थित एस. डी. कॉलेज ऑफ लॉ के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने योग दिवस के अवसर पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए योगिक क्रियाओं के माध्यम से योग दिवस की सार्थकता को स्वीकार कर यह संदेश प्रसारित किया है कि एक स्वस्थ शरीर में ही सशक्त मस्तिष्क का वास होता है I

 

कॉलेज डायरेक्टर श्रीमती मंजू मल्होत्रा ने कहा कि योग का संपूर्ण दर्शन आध्यात्मिक शक्ति का विकास करता है तथा कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेनू गर्ग ने कहा कि निरंतर योग से हम किसी भी रोग से अपना बचाव कर सकते हैं तथा डॉ.  मुकुल गुप्त का मानना यह है कि योग की अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता यह प्रमाणित करती है कि भारतीय चिंतन में स्वयं के योग से मुक्ति के लिए उन्नत तकनीक थी जिसे योग के नाम से जाना गया, योग के माध्यम से असाध्य रोगों से भी मुक्ति हो सकती है और विशेष रूप से इस समय जब हम कोरोना का भयावह रूप देख चुके हैं, योग की क्रियाओं से हम स्वयं को स्वस्थ रखकर इस महामारी से सुरक्षित रख सकते हैं योगिक क्रिया में पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, छवि जैन, अमित भारद्वाज, अनीता सिंह, उमेश त्रिपाठी, काजोल, गरिमा, प्रीति दीक्षित, शुभम सिंघल आदि उपस्थित रहे I

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram