Saturday, November 23, 2024

वायरल न्यूज़

किसान नेता राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

ADD.

mde

Showroom में जाए जरूर एक बार जहां आपको मिलेगी होम थिएटर की रेंज बेमिसाल हर कंपनी के होम थिएटर उपलब्ध है आईए एक नजर डालें

तो आइए एक बार कृष्णा एजेंसी के शोरूम में और अपने हर मनपसंद होम थिएटर की रेंज को dekhe

dav
dav
dav
dav

तो आइए एक बार शोरूम में अब हम आप लोगों को शोरूम का नजारा दिखाएंगे आपके मन को भा आएगा और आप जरूर एक बार आएं

Read news

किसान नेता राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी उनके फोन पर मिलने की शिकायत परकृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी उनके फोन पर मिलने की शिकायत पर शनिवार को FIR दर्ज की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।नगर पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि टिकैत के निजी सहायक अर्जुन बालियान ने शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात कॉलर ने किसान नेता को जान से मारने की धमकी दी।

 

उन्होंने कहा कि शिकायत में उल्लेखित फोन नंबर को सर्विलांस पर डाला गया है और फोन करने वाले की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। फोन कॉल शनिवार शाम को आयी थी। बता दें, राकेश टिकैत बड़े किसान नेता हैं। वो हाल ही में संसद से पास हुए तीन नए कृषि कानूनों को केंद्र सरकर से निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।

 

BKU नेता राकेश टिकैत ने धमकी पर कहा कि, ‘मुझे बिहार से फोन आया था। वे मुझे हथियारों से मारने की धमकी दे रहे थे। मैंने पुलिस कप्तान को रिकॉर्डिंग भेज दी है। अब वो आगे की कार्रवाई करेंइससे पहले टिकैत ने कृषि कानूनों को लेकर कहा था कि, ‘समाधान निकालना किसान के हाथ में नहीं है, समाधान सरकार निकालेगी। किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे हैं। किसान हारेगा तो सरकार हारेगी और किसान जीतेगा तो सरकार जीतेगी।’गे।’