ADD.
Showroom में जाए जरूर एक बार जहां आपको मिलेगी होम थिएटर की रेंज बेमिसाल हर कंपनी के होम थिएटर उपलब्ध है आईए एक नजर डालें
तो आइए एक बार कृष्णा एजेंसी के शोरूम में और अपने हर मनपसंद होम थिएटर की रेंज को dekhe
तो आइए एक बार शोरूम में अब हम आप लोगों को शोरूम का नजारा दिखाएंगे आपके मन को भा आएगा और आप जरूर एक बार आएंl
Read news
पुरानी Alto और Swift लेनी है तो यहां से खरीद सकते हैं, कम बजट में बढ़िया कंडीशन!
अगर आप भी इस तरह के असमंजस में हैं तो लोगों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। यहां आपको 1.5 लाख से से 2.50 लाख रुपये की रेंज में भी कार मिल सकती है।पुरानी कार खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। आपका बजट कम है और नई कार खरीदने में असमर्थ हैं तो पुरानी कार खरीदकर आप अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप कार चलाना सीखना चाहते हैं या सीख रहे हैं तो भी पुरानी कार खरीदना फायदे का सौदा साबित माना जाता है।पुरानी कार खरीदने से पहले ग्राहकों के मन में सबसे बड़ा सवाल होता है कि वे कार कहां से खरीदें? दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि मार्केट में एक से ज्यादा विकल्प मौजूद हैं जो कि पुरानी कार को बेच रहे हैं। ऐसे में ग्राहक असमंजस की स्थिति में होता है।Alto K10 LXI: कंपनी 2014 मॉडल की Alto K10 LXI सेल कर रही है। पेट्रोल और सीएनजी पर चलने वाली यह कार 2,55,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 76,280 किलोमीटर चल चुकी है।Alto 800 LXI: कंपनी 2013 मॉडल की वैगन आर एलएक्स आई सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 1,65,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 40,133 किलोमीटर चल चुकी है।
राष्ट्रीय खेल ऑटो व्यापार मनोरंजन फोटो आस्था
Hindi Newsयूटिलिटी न्यूज
पुरानी Alto और Swift लेनी है तो यहां से खरीद सकते हैं, कम बजट में बढ़िया कंडीशन!
ऐप
पर पढ़ें
अगर आप भी इस तरह के असमंजस में हैं तो लोगों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। यहां आपको 1.5 लाख से से 2.50 लाख रुपये की रेंज में भी कार मिल सकती है।
जनसत्ता ऑनलाइनEdited By मोहितनई दिल्ली | Updated: December 26, 2020 3:02 pm
पार्किंग एरिया में खड़ी पुरानी गाड़ियां। (File)
पुरानी कार खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। आपका बजट कम है और नई कार खरीदने में असमर्थ हैं तो पुरानी कार खरीदकर आप अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप कार चलाना सीखना चाहते हैं या सीख रहे हैं तो भी पुरानी कार खरीदना फायदे का सौदा साबित माना जाता है।
ADVERTISEMENT
पुरानी कार खरीदने से पहले ग्राहकों के मन में सबसे बड़ा सवाल होता है कि वे कार कहां से खरीदें? दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि मार्केट में एक से ज्यादा विकल्प मौजूद हैं जो कि पुरानी कार को बेच रहे हैं। ऐसे में ग्राहक असमंजस की स्थिति में होता है।
संबंधित खबरें
5 लाख रुपये से कम कीमत में मिल रही मारुति की नई कार, हर दिन 216 रुपये का खर्च
25 हजार के डाउनपेमेंट में घर ले जाएं Maruti S-presso, हर दिन देने होंगे 200 रुपये
COVID-19LOCKDOWNPHOTOS
अगर आप भी इस तरह के असमंजस में हैं तो लोगों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। यहां आपको 1.5 लाख से से 2.50 लाख रुपये की रेंज में भी कार मिल सकती है।
ADVERTISEMENT
Alto K10 LXI: कंपनी 2014 मॉडल की Alto K10 LXI सेल कर रही है। पेट्रोल और सीएनजी पर चलने वाली यह कार 2,55,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 76,280 किलोमीटर चल चुकी है।
Also Read
यहां 11 से 26 हजार रुपये की रेंज में मिल रही पुरानी बाइक्स, उठाएं फायदा
10 से 30 हजार रुपये की रेंज में यहां मिल रही पुरानी बाइक्स! एक बाइक तो देती है 65 KMPL की माइलेज
Alto 800 LXI: कंपनी 2013 मॉडल की वैगन आर एलएक्स आई सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 1,65,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 40,133 किलोमीटर चल चुकी है।
Swift VDI: कंपनी 2014 मॉडल की Swift VDI सेल कर रही है। डीजल इंजन वाली यह कार 3,10,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 84,565 किलोमीटर चल चुकी है।
नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली , सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।