Saturday, November 23, 2024

राष्ट्रीय

कृषि कानून का विरोध कर फंस गए राहुल गांधी, वीडियो ने खोल दी सारी पोल! सभी किसान जरूर देखे ..

ADD.

Mr विशाल ग्रोवर जो मिस्टर ग्रोवर के मालिक हैं उनकी यह जलकी  दिखानी जरूरी है

Mr. Grover अब धमाका करेंगे देखिए

जैसा कि हम लोगों ने आप लोगों को बताया था कि हम मोबाइल ऐसी सीरीज को लेकर 29 से लेकर 1 जनवरी 2020 तक आप लोगों के लिए ऐसा दबाकर करेंगे शायद कोई सोच भी नहीं सकता लेकिन आज 29 तारीख मंगलवार के दिन सप्ताहिक अवकाश के कारण दुकान बंद रही लेकिन अभी भी पूरे 3 दिन बाकी तो दोस्तों देर किस बात की अभी जाए Mr Grover के शोरूम में आई, हम बताते हैं स्कीम का कैसे लाभ उठाना है

1. सबसे पहले मोबाइल ऐसी सीरीज सिर्फ ₹400 की खरीदिए निशित आपको पांच पर्सेंट की छूट दी जाएगी

2. 850 की शॉपिंग करने पर मोबाइल ऐसी सीरीज खरीदने पर निश्चित आपको 10% की छूट दी जाएगी

3., अगर आप walta eLite ka dude hedfone जिसका बैटरी बैकअप पूरे 12 घंटे है सिर्फ ₹2200का है खरीदते हैं तो निश्चित आपको ubonका wave Guru Bluetooth multimedia speaker फ्री मिलेगा

4. Walta elite ki data cable type c fast charger वैसे तो ₹100 की है एक लेकिन अगर आप दो लेंगे तो यह सिर्फ आपको ₹180 में पड़ेगी और वह भी 3 महीने की गारंटी के साथ

5. अगर आप Mr. ग्रोवर के शोरूम से सिर्फ ₹300 की मोबाइल एसी सीरीज खरीदेंगे निश्चित आपको Ek handfree bilkul free milegi

6. Ubon की hand free वह भी बिल्कुल बहुत ही बढ़िया क्वालिटी की एयर फोन का बाप है वह अगर खरीदेंगे सिर्फ ₹200 की निश्चित आपको उसके साथ एक फ्री जरूर मिलेगी

7. ₹500 के मोबाइल एसी सीरीज खरीदने पर निश्चित आपको बैक कवर एक नहीं पूरे दो फ्री मिलेंगे कोई से भी मोबाइल के

8. ₹200 की मोबाइल ऐसी सीरीज खरीदने पर भी 2 pyramid stand मोबाइल वाले बिल्कुल फ्री दी जाएंगे

9.Buy 20 pcs of ch 771 or gati charger by walta and get 1 side bag for free

10. 2 नेट बैंड खरीदने पर मतलब वॉयरलैस ब्लूटूथ स्पीकर उसके साथ एक निश्चित आपको फ्री मिलेगा

कुछ प्रोडक्ट  पर नजर डालें

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े 9458877900R. S TRADERS (GROVERS MOBILE)BS NAME HI KAFHI HAI PURE CITY ME JAHA SAB TARAH KI MOBILE KI ACC. MILTHI HAI ADD. NIKAT BALAJI CHOWK RAJ MAHAL KE BRABAR GALI MERs traders जहां आपकोmobileकी सारी ऐसी सीरीज बहुत ही आसान दाम में arthat reasonable rate mein में मिल जाएगी.address निकट बालाजी चौक मंदिर के पास वाली गली में जो आपको मोबाइल की सारी एसएस सीरीज के साथ बहुत ही अच्छे दाम में बहुत सारी वैरायटी के साथ अपने स्टाइल को बनाए कूल कुछ ब्रांडेड चीजें अपनाकर अपनी लाइफ को अपडेट करके चेंज करें ग्रोवर मोबाइल के साथ बाकी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल number +917060441444, इन सब चीजों का आनंद पाएं only on Grover mobilel

Read news

कृषि कानून का विरोध कर फंस गए राहुल गांधी, वीडियो ने खोल दी सारी पोल! सभी किसान जरूर देखे ..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि राज्य के पाठ्यक्रम में अब छात्रों को सिख गुरुओं के जीवन और बलिदान के बारे में पढ़ाया जाएगा। साथ ही अयोध्या भी विश्व स्तरीय शहर बनेगा। मुख्यमंत्री ने अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर आयोजित गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित ‘साहिबजादा दिवस’ के अवसर पर गुरुबाणी कीर्तन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि ये देश और धर्म के प्रति हमारे कर्तव्यों को याद कराने वाला दिवस है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको एक बात का हमेशा स्मरण रखना होगा कि इतिहास को विस्मृत कर के कोई भी व्यक्ति, जाति या कौम कभी आगे नहीं बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि सिख इतिहास पढ़ने पर पता चलता है कि विदेशी आक्रांताओं ने जब भारत के धर्म और संस्कृति को भ्रष्ट करने, भारत के वैभव को पूरी तरह से समाप्त करने को अपना एकमात्र लक्ष्य बना लिया था, तब भक्ति के माध्यम से जो अभियान प्रारंभ हुआ था, कीर्तन उसका आधार बना था।सीएम योगी ने कहा कि कुछ गलतियों के कारण गुरु पुत्रों को विधर्मियों के हाथों जिस क्रूरता का सामना करना पड़ा, वैसी स्थिति आने वाले समय में किसी के साथ न हो, यह दिवस सदैव हम सबको एक नई प्रेरणा प्रदान करता है। यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि हर साल दिसंबर 27 को यूपी के हर स्कूल में ‘साहिबजादा दिवस’ मनाया जाएगा। गुरुओं के योगदानों पर केंद्रित वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ होंगी और उनकी जीवनी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगी।सीएम योगी ने लोगों को याद दिलाया कि किस तरह औरंगजेब के आदेश पर सरहिंद के नवाब वजीर खान ने छोटे साहिबजादे अर्थात साहिबजादा जोरावर सिंह तथा साहिबजादा फतेह सिंह को इस्लाम स्वीकार न करने तथा अपने धर्म पर दृढ़ रहने की सजा के फलस्वरूप उन्हें जीवित ही दीवार में चुनवा दिया था। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म व संस्कृति की रक्षा करने और भारत को विदेशी आक्रांताओं के अत्याचार से मुक्त करने के लिए ही चार साहिबजादों का बलिदान हुआउधर अयोध्या में भी अब मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने के साथ ही पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं के लिए काम चालू है। चौड़ी सड़कें और मल्टी लेवल पार्किंग पेयजल के साथ-साथ शौचालय और एल्क्ट्रिक कारों की सुविधा भी मिलेगी। रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। गाइडों के प्रशिक्षण का काम शुरू हो रहा है। अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में भी विकसित किया जाएगा। कई जगहों पर मल्टी लेवल पार्किंग होगी।2020 के आखिरी ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने भी याद दिलाया था कि कैसे अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें। महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें। लेकिन, हमारे साहिबजादों ने इतनी कम उम्र में भी गजब का साहस और इच्छाशक्ति दिखाई। उन्होंने याद किया कि दीवार में चुने जाते समय, पत्थर लगते रहे, दीवार ऊँची होती रही, मौत सामने मँडरा रही थी, लेकिन, फिर भी वो टस-से-मस नहीं हुए।

 

https://twitter.com/i/status/1343143798356979718