Thursday, November 21, 2024

राजनीति

पालिकाध्यक्ष की लेडी सिंघम अंजू अग्रवाल अब खतरे में

          ADD.

ADD.

SHERE PUNJUB ICECREAM PARLOUR

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl एक नजर विज्ञापन की ओरशेरे पंजाब आइसक्रीम पार्लर शहर की सबसे प्रतिष्ठित दुकान हमारे यहां custard gilas, केसर मिल्क बोतल, आइसक्रीम, रबड़ी, रबड़ी फालूदा, केसर रबड़ी khir, van one perfect shop, hawmor and vadilal. पता रुड़की रोड निकट कोतवाली के बराबर में मुजफ्फरनगर proprietor Devendra Singh +919458541696

आप ऑनलाइन ऑर्डर भी मंगा सकते हैं

 

https://d-sherepunjabicecreamparlour.dotpe.in/

RRead news

पीस लाइब्रेरी ध्वस्तीकरण में पालिकाध्यक्ष के खिलाफ परिवाद दर्ज करने के आदेश

मुजफ्फरनगर। पीस लाइब्रेरी ध्वस्तीकरण मामले में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने परिवाद दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

 

याद रहे कि नगर पालिका बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर पीस लाइब्रेरी को सात अक्टूबर 2020 को जेसीबी से ढहाया गया था। पीस लाइब्रेरी के सचिव सुशील कुमार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविकांत यादव की कोर्ट में अपने अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया था। लाइब्रेरी सचिव का आरोप है कि 1920 से स्थापित पीस लाइब्रेरी को पालिका अध्यक्ष ने झूठा नोटिस पट्टा निरस्तीकरण व बेदखली देकर ढा दिया है, जिसका दीवानी वाद कोर्ट में चल रहा है। लाइब्रेरी सचिव सुशील कुमार का आरोप है कि सात अक्टूबर 2020 को पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के आदेश पर नगरपालिका कर्मचारी रामेश्वर प्रसाद तथा अविनाश आदि ने जेसीबी से पीस लाइब्रेरी का भवन ढहा दिया था। लाइब्रेरी की अलमारियों में रखी दुर्लभ किताबों के साथ भवन तोड़ा और सामान भी नष्ट कर दिया था, जिससे 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ। ध्वस्तिकरण रोकने पर उनके साथ भी गाली गलौज हुई और जान से मारने की धमकी दी गई। अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविकांत यादव ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए मामले परिवाद के रूप में दर्ज किए जाने का आदेश जारी हुआ है। सीजेएम रविकांत यादव ने मामले की सुनवाई एसीजेएम कोर्ट दो में स्थानांतरित कर दी। उन्होंने आईपीसी की धारा 200 के तहत प्रतिवादी को बयान के लिए 29 जनवरी को कोर्ट में बुलाया है।

 

पीस लाइब्रेरी ध्वस्तीकरण तथा गाली गलौज मामल की शिकायत लाइब्रेरी सचिव सुशील कुमार ने एसएसपी को भी दी थी। लाइब्रेरी सचिव के प्रार्थना पत्र पर मामले की जांच आबकारी चैकी इंचार्ज नीरज यादव को सौंपी गई है