एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ ने किया सत्र 2020-21 के नवागंतुक छात्र छात्राओं स्वागत
नगर के भोपा रोड स्थित एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ के अध्यनरत छात्र छात्राओं द्वारा बी.कॉम; एल एल.बी के नवागंतुक छात्र-छात्राओं (2020-21) का स्वागत धूमधाम से किया गया; कार्यक्रम का शुभारम्भ नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत कॉलेज चैयरमैन श्री अशोक सरीन, कॉलेज सचिव श्री विनोद कुमार संगल, कॉलेज निदेशक श्रीमति मंजू मल्होत्रा तथा कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने सयुंक्त रूप से किया, इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मुकुल गुप्त ने छात्र – छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड काल में यह हमारे लिए एक सुखद पल है कि एक समय बाद हम सभी एकत्रित होकर आज एक दूसरे का स्वागत कर रहे है और आशा करते है कि आने वाला वर्ष हम सभी के लिए मंगलमय होगा और भारत इस महामारी पर विजय प्राप्त कर आर्थिक शक्ति का केंद्र बन कर विश्व के अग्रणी देशों में सम्मलित होगा, कॉलेज निदेशक श्रीमति मंजू मल्होत्रा ने कहा कि वाणिज्य की शिक्षा के साथ विधि की शिक्षा से हम आर्थिक जगत के साथ साथ समाज में हो रहे विधिक प्रभाव को सीख कर स्वंय के लिए एक दिशा निर्धारित कर अपने भविष्य की आधारशिला को निर्माण कर सकते हैI कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि नवागंतुक छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें स्वंय को अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है क्योंकि आज वे एक शिक्षार्थी के रूप में आए है और आज से पांच वर्ष बाद जब वे अपनी शिक्षा को पूर्ण करेंगे तो एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्वंय को समाज के लिए पाएंगे, छात्र जीवन में आज तक जो कुछ भी अर्जित किया है उसे आज सभी के साथ साझा कर एक नए पाठ्यक्रम को सीखने के लिए स्वंय को अग्रसर करेंगे नि:सन्देह आज के कार्यक्रम के बाद से छात्र छात्राओं के मध्य परस्पर दूरी कम होगी और एक दूसरे को को समझने का अवसर मिलेगा I नवांगतुक छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया I निशा, मानसी फरहीन,नमिता, प्रथम,आयुष,कशिश, जिकरा आदि छात्र- छात्राओं ने संगीत गायन, डांस तथा कविता पाठ आदि से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, छात्र- छात्राओं के प्रदर्शन की सरहाना करते हुए कॉलेज चैयरमैन श्री अशोक सरीन तथा, सचिव श्री विनोद कुमार संगल ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी स्वंय में अविस्मरणीय प्रतिभा लिए हुए है और वे सभी के सुखद भविष्य की कामना करते है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रत्येक छात्र एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ का नाम रोशन करेगा I मि. फ्रेशर प्रथम भारद्वाज व मिस फ्रेशर मानसी, तथा मि. चार्म आयुष व मिस ब्यूटी सिमरन, बेस्ट ड्रेसिंग के लिए मनिका, बेस्ट डांस के लिए नमिता का चयन किया गया,
निर्णायक मण्डल में कॉलेज स्टाफ से छवि जैन, काजोल, प्रतीक्षा, प्रीति दीक्षित मुख्य रहे I कार्यक्रम का संचालन देवांश, मो. अमान, और प्राक्षी गौतम ने किया I कार्यक्रम में देवांश, मो. अमान, प्राक्षी गौतम, शाशक, अविनाश, अदिति, अभिषेक गिरि, रोहित अभिषेक सूद मो. साहिल आदि छात्र छात्राओं ने सहयोग किया I इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ से अमित चौहान, प्रीति चौहान, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, छवि जैन, अमित त्यागी, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, अनीता सिंह, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, गरिमा तोमर, काजोल, प्रतीक्षा, प्रीति दीक्षित, अभिनव गोयल, अभिनव अग्रवाल, उमेश त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, आदि उपस्थित रहे I