Friday, November 22, 2024

वायरल न्यूज़

कृषि कानून का लाभ: 1 रुपये पर बेचने को था मजबूर, अब मिला 10 गुना दाम, खुशी से गदगद किसान ने कही ये बात

ADD.

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

Read news

कृषि कानून का लाभ: 1 रुपये पर बेचने को था मजबूर, अब मिला 10 गुना दाम, खुशी से गदगद किसान ने कही ये बात

नई दिल्ली। एक तरफ देशभर में किसान कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिसको लेकर सरकार लगातार कह रही है कि ये कानून किसानों के फायदे के लिए बनाए गए हैं। कानून में इस बात का विशेष प्रावधान है कि अब किसान अपने खेती के उत्पाद को देशभर में कहीं भी स्वतंत्र तरीके से बेच सकते हैं इसके लिए किसानों को किसी तरह की रोक टोक नहीं होगी। इससे किसानों को अपनी फसल की सही कीमत मिल पाएगी और किसान और बाजार के बीच से बिचौलिये का खात्मा हो जाएगा। वहीं किसानों के आंदोलन के बीच बिहार के समस्तीपुर से आई तस्वीरों ने चौंका दिया था। यहां एक किसान ने वाजिब कीमत नहीं मिलने पर खेत में तैयार गोभी की अपनी फसल को ट्रैक्टर चलाकर जमींदोज कर दिया था।वहीं मामले सामने आने पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की पहल के बाद किसान को फसल के 10 गुना दाम मिल गए हैं। इतना ही नहीं बाद में जिला प्रशासन की एक टीम किसान के पास पहुंची और खेतों का जायजा भी लिया।केंद्रीय मंत्री ने समस्तीपुर के मक्तापुर गांव के किसान से आग्रह किया कि आप अपने इस अनुभव को बाकी किसानों के साथ शेयर कीजिए। उनको बताइए कि नए कानून की वजह से समस्तीपुर की गोभी अच्छे दाम पर दिल्ली में बिक गई। वहीं रविशंकर के आग्रह पर किसान ने कहा, ‘ठीक है मैं बाकी लोगों को भी इस बारे में बताऊंगा।’रविशंकर प्रसाद की पहल का नतीजा, बिहार के किसान को मिली गोभी की 10 गुना ज्यादा कीमतइससे पहले यह खबर मीडिया में छपने के बाद जैसे ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद तक पहुंची वह तुरंत एक्शन में आ गए और उन्होंने अपने विभाग के कॉमन सर्विस सेंटर को निर्देश दिया कि इस किसान को संपर्क कर इनकी फसल को देश के किसी भी बाज़ार में उचित मूल्य पर बेचने का प्रबंध किया जाए।इस बात की जानकारी ट्वीट कर रविशंकर प्रसाद ने दी। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कॉमन सर्विस सेण्टर ने इस किसान की मदद की और उसके उपज को दिल्ली के खरीददार ने स्थानीय आढ़त से कहीं अधिक मूल्य पर खरीदा।इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से आदेश मिलते हीं कॉमन सर्विस सेंटर के VLE ने तुरंत उस किसान से सम्पर्क साधा और सीएससी के डिजिटल प्लेटफॉर्म ई-किसान मार्ट पर इस किसान को दिल्ली के एक खरीददार ने दस रुपये प्रति किलो का मूल्य ऑफ़र किया। किसान और खरीददार की आपसी सहमति के बाद, कुछ ही घंटों में किसान के बैंक खाते में आधी राशि एडवांस के रूप में पहुंच गई।वहीं आज सुबह पूरी फसल को ट्रक पर लोड होते ही बची हुई राशि भी किसान के बैंक खाते में जमा हो गई है और समस्तीपुर की गोभी दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।इस पूरी प्रक्रिया में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी खरीददार के द्वारा ही की गई और ट्रांसपोर्ट का पूरा खर्च भी खरीददार ने ही वहन किया, न कि किसान ने। इस पहली खेप में किसान ने चार टन गोभी दिल्ली के खरीददार को बेची है, जिसके लिए उसे स्थानीय मंडी से दस गुना अधिक कीमत भी मिली जिसका पेमेंट सीधा उसके बैंक खाते में तुरंत ही प्राप्त हो गया।कॉमन सर्विस सेण्टर ने एक स्टार्टअप एग्री-टेन-एक्स के साथ मिल कर किसान ई-मार्ट नाम का डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया है जिसके द्वारा किसान अपने फसल के लिए देश भर के खरीददारों से संपर्क कर अपनी फसल बेच सकते हैं। इसमें खरीददार तय मूल्य पर सीधा किसान के खेत या भण्डार से उपज को ट्रांसपोर्ट भेज कर उठा लेता है जिस से किसान को अपनी उपज मंडी तक ले जाने की भी जरूरत नहीं रहती है।