राज्य

अच्छी खबर: UPSSSC से राजकीय इंटर कॉलेजों में होगी 5000 से ज्यादा बाबुओं की भर्ती

ADD.

Web design  के लिए कोई भी हो समस्या एक फोन मिलाएं और समस्या का समाधान पाएं और वेब डिजाइन बनवाने के लिए संपर्क करें अंकित तायल9410206432

        TAYAL COMPUTERS

ALL COMPUTER NEEDS UNDER ONE ROOF

Deals in :

1.Cctv camera

2.Neckband

3.Headfone

4.Airbuds

5.Watch b/p

6.cc-232 classic  note machine with one year warranty

 अब हम आप लोगों को कुछ प्रोडक्ट दिखाएंगे आप उस पर एक नजर डालें और उसे अपना कर अपनी लाइफ को बनाए एकदम इजी और कूल

1.

यह घड़ी बहुत ही अमेजिंग घड़ी है एक घड़ी की खासियत बात यह है यह ब्लड प्रेशर  बताती हैl

2.

FIRE BOLTT पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर जो है एकदम जबरदस्त इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं वह भी बिल्कुल आसानी से और इसका बैटरी बैकअप भी है एकदम जबरदस्त

3

FIRE BOLTT AIR BUDS  बहुत है स्टाइलिश अब मेरी तो एक ही राय है कि ऑफिस मैं काम करने वालों को बहुत ही आसानी होगी अगर यह लगाए एअरबड्स बहुत ही इजी एकदम कूल बैटरी बैकअप भी एकदम जबरदस्त और वॉइस भी एकदम मस्त

4.

FIRE BOLTT HEADFONE इसकी वॉइस क्वालिटी एकदम जबरदस्त है सुबह अगर आप मॉर्निंग वॉक पर जाए या जोगिंग  पर जाए इसे जरूर लगाकर जाए और देखिए एक्सरसाइज करने में कितना मजा आएगा आपको और इसका भी बैटरी बैकअप एकदम जबरदस्त है

5.

FIRE BOLTT WIRELESS BLUETOOTH  HEADSET THUNDEROUD SOUND
FIRE BOLTT इन सारे प्रोडक्ट को अपनाकर अपनी लाइफ को बनाए एकदम कूल और आसान

6.

TVSCASH COUNTING MACTION ONE YEAR WRANTY AVILABE AT TAYAL COMPUTERS 9997049743

इस मशीन की खासियत यह है कि यह फेक नोट भी पकड़ लेती है और काम में भी बड़ी आसानी रहती है ना गिनने की टेंशन न किसी बात की घबराहट सिर्फ टीवीएस की  यह मशीन लगाएं और अपने व्यापार को बनाए और आसान

TAYAL COMPUTERS

PRO. MR PULKIT TAYAL

ADD. ANSARI ROAD KAMDENU MARKET  MUZAFFARNAGAR

READ NEWS

अच्छी खबर: UPSSSC से राजकीय इंटर कॉलेजों में होगी 5000 से ज्यादा बाबुओं की भर्ती

उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में रिक्त 5000 से अधिक कनिष्ठ लिपिक के पदों पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) भर्तियां करेगा। उच्च अधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है और जल्द ही आयोग को प्रस्ताव मिल जाएगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रदेशभर के सरकारी विभागों में खाली कनिष्ठ लिपिक (Junior Clerk) के पदों पर भर्तिंया करेगा।

 

खाली हैं बाबुओं के पद : राजकीय इंटर कॉलेज और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में सालों से कनिष्ठ लिपिक के पद खाली हैं। राजकीय इंटर कॉलेजों में कनिष्ठ लिपिक के पदों पर भर्तियां विभागीय स्तर पर होती थीं और सहायता प्राप्त कॉलेजों में कनिष्ठ लिपिक के पदों पर भर्ती का अधिकार कॉलेज प्रबंधन का होता थालेकिन राज्य सरकार ने इन भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए एक ही स्तर पर इसे भरने का फैसला किया है।

 

अभ्यर्थियों को सलाह है कि अधीनस्थ चयन अयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ को नियमित रूप से देखते रहें जिससे कि आपको भर्ती नोटिफिकेशन से जुड़ी खबर जल्द से जल्द मिल सके। यूपीएसएसएससी भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट खबरें आप livehindustan.com पर भी पढ़ सकते हैं।