राज्य

यूपी बोर्ड में पहली बार कम्पार्टमेंट की सुविधा

 

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

आइए जन्माष्टमी स्पेशल पर नजर डालेंगे

तो आइए अपने ठाकुर जी को सजाएं शाकुंभरी रतन केंद्र के साथ,  सदर बाजार निकट शिव मूर्ति के बराबर में Muzaffarnagar

Read this news

यूपी बोर्ड इलाहाबाद के इतिहास में पहली बार इंटर के छात्रों को भी कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसके लिए बोर्ड की ओर से आवेदन फॉर्म भराने शुरू हो चुके हैं। हाईस्कूल और इंटर के छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। परिषद की वेबसाइट पर स्कूल के प्रधानाचार्य के माध्यम से आवेदन करना होगा।
इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए हाईस्कूल के छात्र अपने अंकपत्रों के साथ अपने स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क कर सकते हैं। इंप्रूवमेंट के लिए छात्र फेल हुए किसी एक विषय में और कंपार्टमेंट के लिए फेल हुए दो विषयों में से किसी एक विषय में परीक्षा दे सकता है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए 256.50 रुपये शुल्क निर्धारित किया है।
इंटर में सभी वर्ग के छात्र दे सकते हैं कंपार्टमेंट
इंटर में छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के किसी एक विषय में दे सकते हैं। वहीं, कृषि भाग 1 व 2 में निर्धारित विषय में से किसी एक पेपर में और व्यावसायिक वर्ग में निर्धारित ट्रेड के किसी एक विषय में फेल छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकता है।
इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए बोर्ड ने 306 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया है। छात्र अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।