स्पेशल

बहुचर्चित विकास बिंदल ने अपने गृह में करवाया राम मंदिर भूमि पूजन का शिला लायंस का कार्यक्रम

मुजफ्फरनगर अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर मुजफ्फरनगर के बिंदल पेपर मिल डायरेक्टर, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवक विकास बिंदल द्वारा आयोजित शिला पूजन करवाया गया अपने ही ग्रह में ही साथ-साथ मुजफ्फरनगर के दिलों की धड़कन गरीबों के मसीहा एवं हर युवा के पहले मुख से बस एक ही नाम निकलता है समाज सेवक के रूप में वह है बस विकास बिंदल बहुचर्चित ऐसे ही नहीं है विकास बिंदलl
बहुत ही कम उम्र में वेस्टर्न यूपी में नाम कमाया है विकास बिंदल नेl
और यह है कि सबसे पहले मुजफ्फरनगर वासियों में से अयोध्या की भूमि पूजन के लिए हमारे विकास बिंदल भाई का नाम ही आया था लेकिन किसी कारणवश वह नहीं जा पाएl
तभी उन्होंने अपने ही गृह में राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर गृह में ही आयोजित कराl साथ-साथ अपने ही बिंदल पेपर मिल में खुद अपने हाथ से 200 किलो हलवे का आयोजन करके फिर खुद लेबरों को बाटा ऐसे हैं हमारे विकास भाई सीधे-साधे वह किसी ने कहा भी है कि ऐसे बनो कि कोई भी व्यक्ति आपके साथ बैठ जाएl
और विकास भाई शुक्र तीर्थ स्थल से मिट्टी लेकर जाना चाहते थे विकास बिंदल अयोध्या में लेकिन जैसे बताया शायद अभी समय नहीं थाl
कुछ आपके सामने कार्यक्रम की झलकियां भी प्रस्तुत की गई हैं और दिव्य प्रभात के माध्यम से विकास बिंदल सभी जनपद वासियों को आभार व्यक्त करते हुए अपनी वाणी को समाप्त करते हैं जय श्री राम🙏🏻🌹

कुछ फैक्ट्री के लेब्रो को हलवा बटवा ते हुए झलकियां

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram