Saturday, October 12, 2024

राष्ट्रीय

क्या इस महीने फिर बढ़ गए रसोई गैस सिलिंडर के दाम? जानिए आपके शहर का रेट

दिव्या प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्या प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

 एक नजर विज्ञापन की ओर

आइए कॉलेज की फैसिलिटी पर नजर डालेंगे

अब आपके मुजफ्फरनगर में ही है कॉलेज की बिल्डिंग का नजारा तो दिल्ली और चंडीगढ़ में क्यों बच्चा जाए आपका दोबारा

स्वच्छता के माध्यम से कॉलेज में कैंटीन को लेकर कुछ इस तरह इंतजाम है कि मानो की बिल्कुल घर जैसा खाना पीना मिलता है

यह वह हाल है जहां एलएलबी के छात्र वकीलों की तरह अभ्यास करते हैंl

यह पूरी खबर पढ़िए

क्या इस महीने फिर बढ़ गए रसोई गैस सिलिंडर के दाम? जानिए आपके शहर का रेट

तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में अगस्त में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत में मामूली बदलाव हुआ है। पिछले दो महीनों से कंपनियां इसकी कीमत में वृद्धि कर रही थीं।

जुलाई में इतना बढ़ा था दाम

जुलाई में देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए थे। आईओसीएल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर एक रुपये महंगा हो गया था। कोलकाता में चार रुपये, मुंबई में 3.50 रुपये और चेन्नई में चार रुपये महंगा हुआ था। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 594 रुपये, कोलकाता में इसका दाम 620.50 रुपये, मुंबई में 594 रुपये और चेन्नई में 610.50 रुपये का हो गया था।

19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत में मामूली बदलाव

19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत में कंपनियों ने मामूली बदलाव किया है। दिल्ली में यह 1135.50 रुपये, कोलकाता में 1198.50 रुपये, मुंबई में 1091 रुपये और चेन्नई में 1253 रुपये का हो गया है। जुलाई के मुकाबले इसमें थोड़ा बदलाव हुआ है। जुलाई में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1135.50 रुपये, कोलकाता में 1197.50 रुपये, मुंबई में 1090.50 रुपये और चेन्नई में 1255 रुपये थी। विमान ईंधन का भाव तीन फीसदी बढ़ा

तेल कंपनियों ने विमान ईंधन का भाव शनिवार को तीन फीसदी बढ़ा दिया। विमान टर्बाइन ईंधन के भाव में दो महीनें में यह लगातार पांचवीं वृद्धि है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को जारी मूल्य समीक्षा संबंधी एक अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में विमान ईंधन का भाव 1304.25 रुपये प्रति हजार लीटर या तीन फीसदी बढ़ा कर 43,932.53 रुपये प्रति किला लीटर कर दिया गया है। पिछली बार गत 16 जुलाई को विमान ईंधन का भाव 1.5 फीसदी (635.47 रुपये प्रति हजार लीटर) बढ़ाया गया था। पिछली चार बार की मूल्य समीक्षा में विमान ईंधन का भाव प्रति हजार लीटर कुल मिला कर 22,483.91 रुपये बढ़ गया था।

 

सरकार देती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी

मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।