राष्ट्रीय

सुशांत सिंह मामले में भाजपा का क्या है संबंध

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude9458877900

एक नजर विज्ञापन की ओर

मिलिए Hamare Verma traders ke owner Shri Rahul Verma Ji Se एक कॉल में पाए समस्या का समाधान

अब वैराइटीज पर नजर डालें

घर को सजाएं वर्मा ट्रेडर्स के साथ एक कॉल में हर समस्या का समाधान पाएं पताLakshman Vihar, A to Z Rajwaha Road, Muzaffar Nagar City, Muzaffarnagar – 251002 (Opp. Petrol Pump , Jansath Adda)

Read this news

सुशांत सिंह मामले में भाजपा का क्या है संबंध?, कांग्रेस का सवाल

सुशांत सिंह मामले में भाजपा का क्या है संबंध?, कांग्रेस का सवाल अगस्त 28, 2020 सामना संवाददाता , मुंबई‘मोदी की बायोपिक निर्माता कीड्रग डीलिंग की जांच चौंकानेवाली’अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन को लेकर मोदी की बायोपिक के निर्माता संदीप सिंह की पूछताछ चौंकानेवाली है। सुशांत सिंह की मौत के मामले में भाजपा का क्या संबंध है? मुंबई पुलिस की जांच पर अविश्वास दिखाकर भाजपा ने सीबीआई जांच के लिए इतनी तत्परता किसको बचाने के लिए की? ऐसा गंभीर सवाल महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत ने किया है। सावंत ने आगे कहा कि संदीप सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बायोपिक के निर्माता हैं। यह फिल्म २७ भाषाओं में बनाई गई है और फिल्म के पोस्टर लॉन्च में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाग लिया था। जब बॉलीवुड में इतने प्रसिद्ध निर्माता हैं तो मोदी की बायोपिक के लिए संदीप सिंह को क्यों चुना गया? भारतीय जनता पार्टी, बॉलीवुड, संदीप सिंह और ड्रग्स पेडलर्स के बीच क्या संबंध है? मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से इस मामले की जांच कराने की मांग सावंत ने की है।सावंत ने कहा कि भाजपा के एक प्रवक्ता ने कल सुशांत सिंह मामले में ड्रग कनेक्शन की जांच की मांग की है। परंतु वस्तुस्थिति को देखते हुए इस मामले में भाजपा की तत्परता संशय के घेरे में है। सावंत ने पूछा कि सीबीआई और ईडी लाने की जल्दबाजी का कारण संदीप सिंह है क्या? भाजपा के शीर्ष नेता बॉलीवुड के निकट संपर्क में हैं, क्या उन्हें ड्रग डीलिंग का लालच दिया गया था? नरेंद्र मोदी से जुड़े लोग विवादों से वैâसे निकलते हैं? एक व्यक्ति जो गुजरात में वेंटिलेटर घोटाले में था, उस व्यक्ति ने मोदी का सूट १० लाख रुपए में खरीदा था। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बदनाम करने के लिए बनाई गई फिल्म ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के निर्माता विजय रत्नाकर गुट्टे भी एक मामले में शामिल थे। सावंत ने कहा कि मोदी, जिन्होंने ‘हमारे मेहुलभाई’ ऐसा कहकर सम्मान किया था, वह मेहुल चौकसी बैंकों का हजारों करोड़ रुपए लूटने के बाद देश छोड़कर भाग गया और अब संदीप सिंह के ड्रग कनेक्शन के बारे में जांच कर रहे हैं। भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं और बॉलीवुड के बीच घनिष्ठ संबंध कोई रहस्य नहीं रह गया है। सावंत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और जांच करनी चाहिए।